कांगो: हाई वोल्टेज बिजली के तार की चपेट में आने से 26 की मौत

किंशासा। कांगो की राजधानी किंशासा में गुरुवार को ‘हाई-वोल्टेज’ बिजली की तार की चपेट में आने से 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से ज्यादातर स्थानीय बाजार में काम करने वाली महिलाएं हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। At least 26 people have died after they were electrocuted by a falling power cable at …
किंशासा। कांगो की राजधानी किंशासा में गुरुवार को ‘हाई-वोल्टेज’ बिजली की तार की चपेट में आने से 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से ज्यादातर स्थानीय बाजार में काम करने वाली महिलाएं हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
At least 26 people have died after they were electrocuted by a falling power cable at a market in the Democratic Republic of #Congo, police say. The high-voltage cable snapped and fell onto houses and people shopping near the capital #Kinshasa on Wednesday. pic.twitter.com/hjelOdzZTC
— TheAfroNews-TAN (@TheAfroNews) February 2, 2022
प्रधानमंत्री समा लुकोंडे ने कहा कि खराब मौसम की वजह से मातादी किबाला बाजार में ‘हाई-वोल्टेज’ तार गिरने के कारण करंट लगने से कई लोगों मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में 24 महिलाएं हैं। एक स्थानीय विक्रेता चार्लेन ट्वा ने कहा, ” हम लोग एक गिरजाघर में एकत्रित थे और बारिश रुकने का इंतजार कर रहे थे।
अचानक, हमने आग की लपटें देखीं और हम चिल्लाए भगवान, हमारी रक्षा करो। जब हम बाहर निकले तो हमने वहां सामान बेचने वाले सभी लोगों को बेजान जमीन पर पड़ा देखा।” सरकार के प्रवक्ता पैट्रिक मुयाया ने कहा कि बाजार को वहां से हटाने का काम शुरू हो चुका है।