रुद्रपुर: सीट को लेकर मचा बवाल, यात्री को मारपीट कर बस से बाहर फेंका

रुद्रपुर, अमृत विचार। लुधियाना से हल्द्वानी जा रही उत्तराखंड डिपो की बस में एक यात्री के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि यात्रियों ने उसकी जैकेट फाड़ दी और उसका जूता चलती बस से बाहर फेंक दिया। नैनीताल रोड पर रुद्रपुर डिपो के पास उसे उतार कर बस हल्द्वानी को रवाना …
रुद्रपुर, अमृत विचार। लुधियाना से हल्द्वानी जा रही उत्तराखंड डिपो की बस में एक यात्री के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि यात्रियों ने उसकी जैकेट फाड़ दी और उसका जूता चलती बस से बाहर फेंक दिया। नैनीताल रोड पर रुद्रपुर डिपो के पास उसे उतार कर बस हल्द्वानी को रवाना हो गई। तड़के सुबह कई घंटे पीड़ित शिकायत के लिए डिपो में भटकता रहा।
नैनीताल के ओखलकांडा के चमोली गांव निवासी लक्ष्मण चिनवाल लुधियाना के एक मठ में खाना बनाने का काम करता है। उसके अनुसार वह मंगलवार की शाम सात सात बजे के करीब अंबाला बस स्टैंड से उत्तराखंड डिपो की बस में हल्द्वानी के लिए बैठा था। रामपुर के पास देर रात करीब डेढ़ बजे के बाद उसकी सीट को लेकर बस में बैठे एक बुजुर्ग यात्री से कहासुनी होने लगी। यूपी के रामपुर जिले के पास इसी बात पर नोकझोंक बढ़ गई। नौबत मारपीट तक पहुंच गई और बुजुर्ग सहित बस में सवार कई अन्य यात्रियों ने भी उसे पीट दिया। उसके साथ खूब मारपीट की, जिससे उसकी नाक, आंख और कंधे में चोट आ गई। चलती बस में उसके साथ धक्का मुक्की की गई।
महिला सवारियों के होने के बावजूद बस में काफी देर तक हंगामा व गालीगलौज चलता रहा। मारपीट और हंगामे के सामने चालक परिचालक की भी नहीं सुनी गई। आरोप है कि हल्द्वानी का टिकट होने के बावजूद उसे रुद्रपुर में उतार दिया गया। उधर, रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि वह व्यक्ति नशे में था। यात्रियों ने उसके द्वारा बस में सिगरेट पीने पर आपत्ति जताई थी, जिस वजह से झगड़ा हुआ। एआरएम ने बताया कि फिलहाल उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है।