उन्नाव: वर्चुअल रैली के माध्यम से जनता से जुड़े पीएम मोदी, कही यह बड़ी बात…

उन्नाव। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को देश भर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से बजट व आत्मनिर्भर भारत विषय पर वर्चुअल रैली के माध्यम से जुड़े। इसके लिए सदर विधानसभा में पीएम मोदी के प्रसारण के लिए क्लासिक लॉन में इसकी व्यवस्था की गयी थी। इसके अतिरिक्त अन्य कई जगहों पर हजारों कार्यकर्ताओं ने …
उन्नाव। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को देश भर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से बजट व आत्मनिर्भर भारत विषय पर वर्चुअल रैली के माध्यम से जुड़े। इसके लिए सदर विधानसभा में पीएम मोदी के प्रसारण के लिए क्लासिक लॉन में इसकी व्यवस्था की गयी थी। इसके अतिरिक्त अन्य कई जगहों पर हजारों कार्यकर्ताओं ने एलईडी वैन, स्क्रीन, मोबाइल, सोशल मीडिया, टीवी के जरिए प्रधानमंत्री मोदी का संवाद सुना।
कोरोना संक्रमण के बाद बदल गई है पूरी दुनिया: पीएम
जनसंवाद के क्रम में पीएम मोदी ने बताया कि जिस तरह दूसरे विश्वयुद्ध के बाद पूरी दुनिया में बड़े बदलाव हुए थे, एक नया वर्ल्ड ऑर्डर आया था। उसी तरह कोरोना के बाद भी चीजों के पूरी तरह से बदलने की संभावना है। एक नए वर्ल्ड ऑर्डर के संकेत मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि आगे जो दुनिया हम देखने वाले हैं, वो वैसी नहीं होगी, जैसी कोरोना से पहले थी।
पीएम मोदी ने इस दौरान बजट के फैसलों की भी सराहना की और कहा कि बजट के फैसले भारत को आधुनिकता के रास्ते पर ले जाने वाले हैं। पीएम ने इस दौरान कहा कि जरूरी है कि यह समय नए संकल्पों की सिद्धि बने। यह बहुत जरूरी है कि आत्मनिर्भर भारत की नींव पर एक आधुनिक भारत का निर्माण हो।
आधुनिकता की ओर ले जाने वाला है बजट
उन्होंने कहा कि ‘कल निर्मलाजी ने जो बजट पेश किया है, उसका स्वागत हुआ है। इस बजट में आधुनिकता की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। सात वर्षों में जो फैसले लिए गए, नीतियां बनीं, पहले की नीतियों की गलतियां सुधारी गईं, उसकी वजह से आज अर्थव्यस्था का निरंतर विस्तार हो रहा है।
क्लासिक नाम में संपन्न हुई आज की वर्चुअल रैली में सदर विधायक पंकज गुप्ता, सरोज सिंह चौहान, अनुराग अवस्थी, किरन सिंह, सुशील तिवारी, भानु मिश्रा, नवीन सिंह, विजय द्विवेदी, साधना दीक्षित, ममता द्विवेदी, विनय सिंह, विश्वदीप कुमार, ब्रजेश वर्मा सहित अन्य भाजपाई मौजूद रहे।
यह भी पढे़: बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में शिक्षक की मौत, सिर से बह रहा था खून, पास में मिले शराब के दो पव्बे