रामपुर : आचार संहिता का उल्लंघन करने में नौ अब्दुल्ला समर्थक पकड़े

रामपुर/टांडा, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस ने सपा प्रत्याशी अब्दुल्ला आजम के साथ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में आरोपी बनाए गए 96 लोगों में से मंगलवार को 9 और लोगों को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। उन्हें निजी मुचलकों के साथ जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने सोमवार को 9 …
रामपुर/टांडा, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस ने सपा प्रत्याशी अब्दुल्ला आजम के साथ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में आरोपी बनाए गए 96 लोगों में से मंगलवार को 9 और लोगों को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। उन्हें निजी मुचलकों के साथ जमानत पर रिहा कर दिया गया।
पुलिस ने सोमवार को 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सम्मुख प्रस्तुत किया था। जिन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया था। गौरतलब है कि कोतवाली पुलिस ने सपा प्रत्याशी अब्दुल्ला आजम समेत 96 लोगों को आचार संहिता एवं कोविड गाइडलाइंस के उल्लंघन के मामले में आरोपी बनाया है।
जिनमें अब्दुल्ला समेत 26 लोगों के खिलाफ नामजद जबकि शेष के विरुद्ध अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज की गई है।पुलिस ने मंगलवार को नामजद लोगों में से नौ आरोपियों सगीर, अकीलूर्रहमान, नाजिम, खालिद, रिजवान, सगीर, लियाकत, अफजाल और जमील को गिरफ्तार कर एसडीएम के न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से सभी आरोपियों को भारी मुचलकों के साथ जमानत पर रिहा कर दिया गया।