तेजस्वी प्रकाश ने जीती Bigg Boss 15 की ट्रॉफी, सितारों ने दी बधाइयां, कई स्टार्स रिजल्ट से हुए निराश…

मुंबई। टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग बॉस 15 अब खत्म हो चुका है। कल तेजस्वी प्रकाश शो की विनर बन ही गईं। तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल के बीच फिनाले के लिए कड़ी टक्कर देखी गई। जिसमें आखिरकार अदाकारा तेजस्वी प्रकाश विजेता बनीं। अब तेजस्वी प्रकाश की इस बड़ी जीत पर सोशल मीडिया …
मुंबई। टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग बॉस 15 अब खत्म हो चुका है। कल तेजस्वी प्रकाश शो की विनर बन ही गईं। तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल के बीच फिनाले के लिए कड़ी टक्कर देखी गई। जिसमें आखिरकार अदाकारा तेजस्वी प्रकाश विजेता बनीं। अब तेजस्वी प्रकाश की इस बड़ी जीत पर सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है।
शो में मौजूद सभी लोग प्रतीक को विनर मान रहे थे। यहां तक सोशल मीडिया पर भी प्रतीक के नाम की चर्चा थी, पर इस बार की ट्रॉफी तेजस्वी के नाम लिखी थी।
कई सितारों ने तेजस्वी प्रकाश को शो जीतने पर बधाईयां दी हैं। एक्स बिग बॉस विनर गौतम गुलाटी ने लिखा, ‘तेजस्वी प्रकाश को ढेर सारी बधाई और करण कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल ने भी अच्छा गेम खेला।’ वहीं करण वीर बोहरा ने ट्वीट कर लिखा, ‘कहीं न कहीं, मुझे शुरू से एहसास था। बधाई हो तेजस्वी प्रकाश, क्या सफर रहा।
Somehow had this feeling from the beginning… congratulations @itsmetejasswi what a journey, very well played ? coffee toh banti hai #TejasswiPrakash #BiggBoss15GrandFinale pic.twitter.com/r7yVGDUs87
— Kaaranvir Bohra (@KVBohra) January 30, 2022
Congratulations @itsmetejasswi ? & well played #PratikSehajpaI & @kkundrra
— Gautam Gulati ?? (@TheGautamGulati) January 30, 2022
Congratulations @itsmetejasswi kinda told you all @ColorsTV @BiggBoss @EndemolShineIND @justvoot #TejasswiPrakash #BigBoss15
— Shardul Pandit (@shardulpandit11) January 30, 2022
वहीं गौहर ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने प्रतीक को डिसर्विंग विनर बताया है और उनकी तारीफ की है। साथ ही उन्होंने एक खुलासा भी किया और लिखा कि Lol!! स्टूडियों में अनाउंसमेंट के बाद सन्नाटे ने सब कुछ कह दिया। बिग बॉस 15 में केवल एक डिसर्विंग विनर है और दुनिया ने उसे चमकते हुए देख लिया। प्रतीक सहजपाल तुमने दिल जीत लिया है। जो भी गेस्ट शो में आए तुम उन सबके फेवरेट थे। पब्लिक तुमसे प्यार करती हैं। अपना सिर ऊंचा रखो।
LoL!!! The silence in the studio at the announcement said it all . #bb15 there is only one deserving winner , n the world saw him shine . #PratikSehajpaI you won hearts . Every single guest who went in , you were their fave , the public loves you . Keep your head held high .
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) January 30, 2022
पढ़ें- Urfi Javed Photos: एक्ट्रेस को लगी चोट, फोटो शेयर कर दी फैंस को जानकारी, देखें…