तेजस्वी प्रकाश ने जीती Bigg Boss 15 की ट्रॉफी, सितारों ने दी बधाइयां, कई स्टार्स रिजल्ट से हुए निराश…

तेजस्वी प्रकाश  ने जीती Bigg Boss 15 की ट्रॉफी, सितारों ने दी बधाइयां, कई स्टार्स रिजल्ट से हुए निराश…

मुंबई। टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग बॉस 15 अब खत्म हो चुका है। कल तेजस्वी प्रकाश शो की विनर बन ही गईं। तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल के बीच फिनाले के लिए कड़ी टक्कर देखी गई। जिसमें आखिरकार अदाकारा तेजस्वी प्रकाश विजेता बनीं। अब तेजस्वी प्रकाश की इस बड़ी जीत पर सोशल मीडिया …

मुंबई। टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग बॉस 15 अब खत्म हो चुका है। कल तेजस्वी प्रकाश शो की विनर बन ही गईं। तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल के बीच फिनाले के लिए कड़ी टक्कर देखी गई। जिसमें आखिरकार अदाकारा तेजस्वी प्रकाश विजेता बनीं। अब तेजस्वी प्रकाश की इस बड़ी जीत पर सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है।

शो में मौजूद सभी लोग प्रतीक को विनर मान रहे थे। यहां तक सोशल मीडिया पर भी प्रतीक के नाम की चर्चा थी, पर इस बार की ट्रॉफी तेजस्वी के नाम लिखी थी।

कई सितारों ने तेजस्वी प्रकाश को शो जीतने पर बधाईयां दी हैं। एक्स बिग बॉस विनर गौतम गुलाटी ने लिखा, ‘तेजस्वी प्रकाश को ढेर सारी बधाई और करण कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल ने भी अच्छा गेम खेला।’ वहीं करण वीर बोहरा ने ट्वीट कर लिखा, ‘कहीं न कहीं, मुझे शुरू से एहसास था। बधाई हो तेजस्वी प्रकाश, क्या सफर रहा।

वहीं गौहर ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने प्रतीक को डिसर्विंग विनर बताया है और उनकी तारीफ की है। साथ ही उन्होंने एक खुलासा भी किया और लिखा कि  Lol!! स्टूडियों में अनाउंसमेंट के बाद सन्नाटे ने सब कुछ कह दिया। बिग बॉस 15 में केवल एक डिसर्विंग विनर है और दुनिया ने उसे चमकते हुए देख लिया। प्रतीक सहजपाल तुमने दिल जीत लिया है। जो भी गेस्ट शो में आए तुम उन सबके फेवरेट थे। पब्लिक तुमसे प्यार करती हैं। अपना सिर ऊंचा रखो।

पढ़ें- Urfi Javed Photos: एक्ट्रेस को लगी चोट, फोटो शेयर कर दी फैंस को जानकारी, देखें…