चंडीगढ़: शीतलहर के प्रकोप के चलते बठिंडा में एक डिग्री और हिसार में दो डिग्री पहुंचा तापमान

चंडीगढ़: शीतलहर के प्रकोप के चलते बठिंडा में एक डिग्री और हिसार में दो डिग्री पहुंचा तापमान

चंडीगढ़। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटों में कहीं कहीं शीतलहर के कारण कड़ाके की ठंड रही और अगले चौबीस घंटों में मौसम साफ रहने के साथ कुछ स्थानों पर शीतलहर रहने और अगले तीन दिनों में कोल्ड डे ,शीतलहर और कोहरे से राहत मिलेगी । मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में मौसम साफ रहेगा। …

चंडीगढ़। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटों में कहीं कहीं शीतलहर के कारण कड़ाके की ठंड रही और अगले चौबीस घंटों में मौसम साफ रहने के साथ कुछ स्थानों पर शीतलहर रहने और अगले तीन दिनों में कोल्ड डे ,शीतलहर और कोहरे से राहत मिलेगी ।

मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में मौसम साफ रहेगा। शीतलहर के कारण क्षेत्र में बठिंडा एक डिग्री तथा हिसार दो डिग्री रिकार्ड किया गया । पंजाब में अमृतसर चार डिग्री ,लुधियाना ,पटियाला ,गुरदासपुर का पारा क्रमश: पांच डिग्री , बरनाला दो डिग्री , पठानकोट छह डिग्री , फरीदकोट तीन डिग्री ,जालंधर तीन डिग्री , मोगा दो डिग्री और मुक्तसर तीन डिग्री रहा।

चंडीगढ में आज चटख धूप खिलने से सभी प्राणियों में जान आ गयी और भीषण ठंड से राहत मिली । शहर का पारा छह डिग्री रहा । हरियाणा में कहीं कहीं भीषण ठंड रही तथा हिसार दो डिग्री तक नीचे चला गया।

अंबाला सात डिग्री , करनाल तथा नारनौल चार डिग्री , रोहतक पांच डिग्री , गुडगांव पांच डिग्री , भिवानी पांच डिग्री , सिरसा का पारा चार डिग्री रह गया । राज्य में अगले कई दिनों तक शीतलहर तथा कोहरे से राहत मिलेगी।

इसे भी पढ़ें-

पेगासस मामले की निगरानी कर रही है न्यायालय की समिति, रिपोर्ट का इंतजार