बरेली: बंद बूम के नीचे से निकलते समय वृद्धा ट्रेन की चपेट में आई, मौत

बरेली: बंद बूम के नीचे से निकलते समय वृद्धा ट्रेन की चपेट में आई, मौत

बरेली, अमृत विचार। गुरुवार को नैनीताल रोड आलोक नगर शहीद गेट के पास रेलवे फाटक पर ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे हुई। बताते हैं कि फाटक से 15074 त्रिवेणी एक्सप्रेस गुजरने वाली थी। जिसके चलते फाटक को बंद किया गया था, …

बरेली, अमृत विचार। गुरुवार को नैनीताल रोड आलोक नगर शहीद गेट के पास रेलवे फाटक पर ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे हुई। बताते हैं कि फाटक से 15074 त्रिवेणी एक्सप्रेस गुजरने वाली थी। जिसके चलते फाटक को बंद किया गया था, लेकिन बुजुर्ग महिला बूम के नीचे से ही फाटक क्रास करने लगी।

गेटमैन ने उन्हें फाटक क्रास करने से मना भी किया। इस दौरान वह त्रिवेणी एक्सप्रेस की जद में आ गईं। आनन-फानन में आरपीएफ मौके पर पहुंची। महिला की पहचान थाना इज्जतनगर क्षेत्र निवासी 75 वर्षीय देवकी देवी पत्नी ज्ञान सिंह रावत के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर महिला का बेटा और बहू पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले गए। जहां उनकी मौत हो गई। महिला को कान से कम सुनाई देता था।