Iulia Vantur Photos: सलमान खान की शेडो से बाहर निकलकर अपनी पहचान बनाना चाहती हैं यूलिया वंतूर…

Iulia Vantur Photos: सलमान खान की शेडो से बाहर निकलकर अपनी पहचान बनाना चाहती हैं यूलिया वंतूर…

मुंबई। सिंगर यूलिया वंतूर सलमान खान की खास दोस्‍त होने के नाते चर्चा में रहती हैं। यूलिया इन दिनों वह अपने नए गाना ‘मैं चला’ को लेकर सुर्ख‍ियां बटोर रही हैं। गाने में गुरु रंधावा के साथ यूलिया की आवाज को पसंद किया जा रहा है। यह गाना सलमान खान और प्रज्ञा जायसवाल पर फिल्‍माया …

मुंबई। सिंगर यूलिया वंतूर सलमान खान की खास दोस्‍त होने के नाते चर्चा में रहती हैं। यूलिया इन दिनों वह अपने नए गाना ‘मैं चला’ को लेकर सुर्ख‍ियां बटोर रही हैं।

गाने में गुरु रंधावा के साथ यूलिया की आवाज को पसंद किया जा रहा है। यह गाना सलमान खान और प्रज्ञा जायसवाल पर फिल्‍माया गया है।

यूलिया का कहना है कि वह सलमान से इतर अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती हैं और उनकी छाया में नहीं रहना चाहती है।

यूलिया वंतूर ने कहा कि सलमान एक बेहतरीन इंसान हैं और जबरदस्‍त कलाकार हैं। आपको उनसे सीखने को बहुत कुछ मिलता है।मुझे अपनी खुद की पहचान के साथ काम करना है। मैं इस पर काम भी कर रही हूं।

खासकर इसलिए कि लोग मुझे यहां अच्‍छी तरह नहीं जानते हैं, इसलिए मेरे लिए यह करना अधिक जरूरी है। सलमान जैसे सुपरस्‍टार की ‘छाया’ से निकलने के लिये मुझे एक्‍सट्रा एफर्ट लगाने होगें।

उनके साथ की वजह से आपको विजिबिलिटी मिलती है, आप दिखते हैं और यह बहुत मदद करता है। लेकिन आखिर में आपको खुद मेहनत करनी है। लोग आपको आपके काम से, आपको यूलिया नाम से पहचान सकें।

पढ़ें- Birthday Special: सचिन तेंदुलकर का मैच देख शेफाली वर्मा ने थामा था बल्ला, बचपन में लंबे शॉट के लिए मिलते थे 10 रुपये