बरेली: बिना परमीशन करा दिया कार्यालय का आरंभ, मुकदमा दर्ज

नवाबगंज, अमृत विचार। प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने पर भी चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करना बसपा प्रत्याशी को महंगा पड़ गया। इसकी जानकारी लगने पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने बसपा प्रत्याशी के साथ ही भवन स्वामी के खिलाफ नवाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बसपा …
नवाबगंज, अमृत विचार। प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने पर भी चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करना बसपा प्रत्याशी को महंगा पड़ गया। इसकी जानकारी लगने पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने बसपा प्रत्याशी के साथ ही भवन स्वामी के खिलाफ नवाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
बसपा से नवाबगंज विधानसभा के प्रत्याशी बनाए गए मो. यूसुफ ने अपना चुनाव कार्यालय नवाबगंज से सटे रिछोला किफायतुल्ला में पुलिस चौकी के पास बनाने के साथ ही बुधवार को कार्यालय का आरंभ जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिह से कराया था। इस दौरान खासी संख्या में समर्थक कार्यालय पहुंचे। बताया जाता है कि बसपा प्रत्याशी ने कार्यालय आरंभ की परमीशन के लिए प्रार्थना पत्र तहसील कार्यालय पर दिया गया था, लेकिन अनुमति नहीं मिली।
इससे पूर्व ही प्रत्याशी ने अपने कार्यालय का आरंभ मानक तार पर रखकर करवा दिया। बिना अनुमति कार्यालय का उद्घाटन होने के साथ ही भीड जमा होने की सूचना पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट चंदन लाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने उनकी तहरीर पर बसपा प्रत्याशी मो.यूसुफ व भवन स्वामी तस्लीम अशरफ अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इससे पूर्व भाजपा प्रत्याशी डॉ. एमपी आर्य के खिलाफ भी स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने कार्यालय आरंभ के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया था।
पूर्व जिलाध्यक्ष अगम मौर्य भी फंसे
सपा के पूर्व जिलध्यक्ष और विधानसभा प्रत्याशी अगम मौर्य ने तीन दिन पूर्व बिना अनुमति नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया। यहां समर्थकों ने कोविड गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई। जिस पर पुलिस ने भारतीय मोदी यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत योगी, विजय देबनाथ की शिकायत पर जांच के उपरांत अगम मौर्य उनके समर्थक पूर्व चेयरमैन मोहम्मद रियाज अहमद अंसारी, रमेश यादव सहित लगभग 50 समर्थकों के खिलाफ महामारी अधिनियम समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।