बरेली: स्कूल फीस बढ़ाने पर होगी कार्यवाई

बरेली: स्कूल फीस बढ़ाने पर होगी कार्यवाई

बरेली,अमृत विचार । कोराना काल में बेरोजगारी और महंगाई से परेशान लोगों को राहत देते हुए शासन ने बड़ा फैसला लिया है। इस वर्ष शैक्षणिक सत्र में स्कूलों की ओर से फीस बढ़ाने पर रोक लगा दी गई है। डीआईओएस और बीएसए ने सभी स्कूलों को इस संबंध में पत्र जारी किया है, जिसमें सभी …

बरेली,अमृत विचार । कोराना काल में बेरोजगारी और महंगाई से परेशान लोगों को राहत देते हुए शासन ने बड़ा फैसला लिया है। इस वर्ष शैक्षणिक सत्र में स्कूलों की ओर से फीस बढ़ाने पर रोक लगा दी गई है। डीआईओएस और बीएसए ने सभी स्कूलों को इस संबंध में पत्र जारी किया है, जिसमें सभी बोर्ड के स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में फीस नहीं बढ़ाने के लिए कहा गया है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय की ओर से मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक व जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र जारी किया गया है। डीआईओएस डा. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि जो दो वर्ष से स्कूलों में फीस ली जा रही थी, वही ली जाएगी। इसमें किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं होगी।

कोरोना के चलते पैदा हुईं विषम परिस्थितियों को देखते हुए अभिभावकों के हित में यह निर्णय लिया गया है। आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े-

बरेली: चुनाव में भाजपा सरकार के कुशासन का अंत करेगी जनता: नेहा