लखनऊ: दस्ताने पहनकर ईवीएम का बटन दबाएंगे राजधानी के मतदाता, ये रही वजह…

लखनऊ: दस्ताने पहनकर ईवीएम का बटन दबाएंगे राजधानी के मतदाता, ये रही वजह…

लखनऊ। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बीच राजधानी की सभी नौ विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्वक एवं बिना किसी अवरोध के चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। राजधानी में 23 फरवरी को मतदान होगा। कोरोना संक्रमण से मतदाताओं और कार्मिकों को बचाने के लिए सभी केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग …

लखनऊ। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बीच राजधानी की सभी नौ विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्वक एवं बिना किसी अवरोध के चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। राजधानी में 23 फरवरी को मतदान होगा। कोरोना संक्रमण से मतदाताओं और कार्मिकों को बचाने के लिए सभी केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। वहीं राजधानी के मतदाता इस बार दस्ताने पहनकर ईवीएम का बटन दबाएंगे।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया गया निर्णय, खरीदे गए 37 लाख दस्ताने

मतदान से पहले हाथ सेनेटाइज करने के साथ मतदाता दस्ताने पहनकर ईवीएम का बटन दबाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन लगभग 37 लाख दस्ताने खरीद रहा है। बिना मास्क के मतदान केंद्रों पर प्रवेश नहीं मिलेगा। होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित आखिरी घंटे में ही केंद्रों पर जाकर मतदान कर सकेंगे। इसके लिए जल्द ही जिला प्रशासन निर्देश भी जारी करेगा।

ये भी पढ़ें; बरेली: बारिश में गिरा कच्चा मकान, विधवा मां समेत दो बच्चे दबे, मौके पर ही बेटी की मौत

पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए देना होगा 31 सहमति पत्र

पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को 31 जनवरी तक ​सहमति पत्र देना जरूरी है। जो सहमति पत्र नहीं देगा उसे मतदान के लिए बूथ पर जाना पड़ेगा। ​निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को इस बार पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा देने के निर्देश दिए हैं। 27 को राजधानी में अधिसूचना जारी होते ही बीएलओ घर-घर जाकर ऐसे मतदाताओं से सहमति पत्र भरवाएंगे।

ये भी पढ़ें; पीलीभीत: बसपा दावेदार की चेयरमैन पत्नी ने विधायक के खिलाफ दी तहरीर, बोलीं-तीन साल से कर रहे प्रताड़ित 

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर