‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन के साथ काम करेंगी दीपिका पादुकोण

‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन के साथ काम करेंगी दीपिका पादुकोण

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आने वाली फिल्म ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन के साथ काम को लेकर एक्साइटेड हैं। मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बन रही फिल्म ‘फाइटर’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। View this post on Instagram A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) फाइटर भारत की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी फिल्म …

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आने वाली फिल्म ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन के साथ काम को लेकर एक्साइटेड हैं। मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बन रही फिल्म ‘फाइटर’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं।

फाइटर भारत की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी फिल्म है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं। दीपिका फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर काफी उत्साहित हैं।

दीपिका पादुकोण ने कहा कि मैं हमेशा से ऋतिक के साथ काम करना चाहती थी। लेकिन कभी-कभी ये किसी के साथ काम करने के बारे में नहीं होता है, मुझे लगता है कि किसी के साथ काम करने के लिए बहुत सी चीजें मैटर करती हैं। जिसमें सही स्क्रिप्ट होनी चाहिए, ये सही निर्देशक होना चाहिए। जो हमारा साथ काम करना तय करती है, हां तो मुझे लगता है कि ये हमारे लिए एक साथ काम करने का सही वक्त है। फिल्म फाइटर 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।