अयोध्या: बंदर छीन कर भागा तीमारदार का मोबाइल, लोग रह गए दंग

अयोध्या। अभी तक आपने बंदरों को खाने का सामान छीन कर भागते, कपड़े फाड़ते सुना होगा लेकिन रविवार को यहां एक बंदर ने सबको चौंका दिया। हुआ यूं कि भेलसर के एक निजी अस्पताल से एक बंदर रविवार सुबह एक तीमारदार का मोबाइल उस वक्त छीन कर भाग गया जब वह किसी से बात कर …
अयोध्या। अभी तक आपने बंदरों को खाने का सामान छीन कर भागते, कपड़े फाड़ते सुना होगा लेकिन रविवार को यहां एक बंदर ने सबको चौंका दिया। हुआ यूं कि भेलसर के एक निजी अस्पताल से एक बंदर रविवार सुबह एक तीमारदार का मोबाइल उस वक्त छीन कर भाग गया जब वह किसी से बात कर रहा था। बंदर की इस हरकत से अस्पताल में काफी देर तक हडकंप मचा रहा। हालांकि बाद में छत पर मोबाइल छोड़कर भाग गया।
रूदौली तहसील क्षेत्र के भेलसर चौराहे पर आजकल बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं। रविवार की सुबह बंदर ने एक निजी अस्पताल में जमकर आतंक मचाया और फिर एक तीमारदार के हाथों से झपट्टा मार कर मोबाइल छीन कर अस्पताल की छत पर चढ़ गया। लोगों ने काफी प्रयास किया लेकिन बंदर से मोबाइल लेने में कामयाब नहीं हो सके। गोसाई का पुरवा निवासी सोनू अपनी पत्नी के पथरी का ऑपरेशन भेलसर के एक निजी अस्पताल में कराया है।
रविवार को सुबह अस्पताल से बाहर कुछ सामान लेकर वापस जा रहा था। जैसे ही अस्पताल की सीढ़ियों पर पहुंचा बन्दर ने झपट्टा मार कर उसके हाथों से मोबाइल छीन कर छत पर चढ़ गया बन्दर के हाथों में मोबाइल देख भीड़ एकत्रित हो गई।सभी लोग अलग अलग तरीके से बन्दर को मोबाइल छीनने का प्रयास करने रहे लेकिन असफल रहे। जब थोड़ी देर बाद बारिश शुरू हुई तो बन्दर भीगने से बचने के लिए मोबाइल छोड़कर भागा। स्थानीय लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से बन्दरों के आतंक से छुटकारा दिलाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें:-गणतंत्र दिवस परेड: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की खास झांकी पहली बार देगी यह संदेश…