कोविन पोर्टल पर बदलाव, अब एक मोबाइल नंबर से 4 नहीं 6 लोगों का हो सकेगा रजिस्ट्रेशन, जानिए कैसे?

कोविन पोर्टल के लिए नया अपडेट आया है। अब ये प्लेटफॉर्म एक मोबाइल नंबर से 6 लोगों तक को जोड़ने की परमिशन देता है। इस प्लेटफॉर्म पर पहले एक नंमबर से केवल 4 लोग ही रजिस्ट्रेशन करवा पाते थे नया फीचर सेल्फ रजिस्ट्रेशन कोविन पोर्टल पर ऐड कर दिया गया है। ऐसे समझें कि अगर …
कोविन पोर्टल के लिए नया अपडेट आया है। अब ये प्लेटफॉर्म एक मोबाइल नंबर से 6 लोगों तक को जोड़ने की परमिशन देता है। इस प्लेटफॉर्म पर पहले एक नंमबर से केवल 4 लोग ही रजिस्ट्रेशन करवा पाते थे नया फीचर सेल्फ रजिस्ट्रेशन कोविन पोर्टल पर ऐड कर दिया गया है।
ऐसे समझें कि अगर आप अपने फोन नंबर से चार लोगों को रजिस्टर कर चुके हैं तो आप पहले कोई नया मेंबर नहीं ऐड कर सकते थे। लेकिन अब इस अपडेट मे नए फीचर आने के बाद से आप दो और मेंबर को ऐड कर सकते हैं । सरकार ने दूसरे चेंज में एक और बदलाव किया है। अब यूजर्स अपने वैक्सीनेशन स्टेटस को रिवोक कर सकते हैं।
इस यूटिलिटी फीचर से यूजर कोविन अकाउंट में करंट वैक्सीनेशन स्टेटस को रिवोक कर सकते हैं। आप इसे फुली वैक्सीनेटेड से पार्शियली वैक्सीनेटेड या अनवैक्सीनेटेड स्टेटस में कर सकते हैं। इसे पार्शियली वैक्सीनेटेड से अनवैक्सीनेटेड स्टेटस में भी चेंज हो जाएगा। वैक्सीनेशन स्टेटस को बेनिफिशियरी सही भी कर सकते हैं।
ये सुविधा इसलिए दी गई ताकि किसी केस में वैक्सीनेटर द्वारा किए गए वैक्सीनेशन डेटा एंट्री एरर को ठीक किया जा सके। ऑनलाइन एप्लीकेशन सब्मिट करने के बाद चेंज होने में 3 से 7 दिन तक का वक्त लग सकता है। इसके लिए आप ऑनलाइन रिक्वेस्ट RAISE AN ISSUE ऑप्शन से कर सकते हैं ।
एप्लीकेशन सब्मिट करने के बाद जब आपका वैक्सीनेशन स्टेटस चेंज हो जाएगा फिर आप बचे हुए वैक्सीन डोज ले सकते हैं। इसके लिए आपको पास के वैक्सीनेशन सैंटर के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करना होगा या ऑन द स्पॉट मिलने वाली वैक्सीनेशन सेंटर पर जाना होगा।
ये भी पढ़ें –