बरेली: ट्रॉली हटाने के पीछे विवाद में युवक का सिर फोड़ा

बरेली: ट्रॉली हटाने के पीछे विवाद में युवक का सिर फोड़ा

बरेली,अमृत विचार । इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मोहरनियां गांव निवासी वीनेश कुमार को गांव के ही दुरविजय व लालू यादव समेत कुछ अज्ञात लोगों ने पीट-पीटकर घायल कर दिया। वीनेश ने बताया कि उन्होंने पालतू जानवरों के लिए भोजीपुरा के मल्लपुर गांव से पुआल खरीदा था। 13 जनवरी को पुआल की भरी ट्रॉली लेकर गांव पहुंचे …

बरेली,अमृत विचार । इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मोहरनियां गांव निवासी वीनेश कुमार को गांव के ही दुरविजय व लालू यादव समेत कुछ अज्ञात लोगों ने पीट-पीटकर घायल कर दिया। वीनेश ने बताया कि उन्होंने पालतू जानवरों के लिए भोजीपुरा के मल्लपुर गांव से पुआल खरीदा था। 13 जनवरी को पुआल की भरी ट्रॉली लेकर गांव पहुंचे तो गली में घर होने की वजह से सड़क पर ही खड़ी करवा दी।

वहां से वीनेश व उनका भाई सत्येंद्र पुआल घर तक पहुंचा रहे थे। गांव के ही दुरविजय व लालू यादव ने गाली-गलौज कर ट्रॉली हटाने का दबाव बनाया। गंदगी होने पर वीनेश ने सफाई कराने की भी बात कही। बावजूद आरोपी नहीं माने और जातीय अपशब्द कहे। मारपीट शुरू कर वीनेश के सिर में लाठी मारकर लहूलुहान कर दिया।

खून से लथपथ वीरेश इज्जतनगर थाने पहुंचा और पुलिस से शिकायत की। घायल का मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने दुरविजय, उसका बेटा लालू यादव व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़े-

बरेली: प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए स्कूल पहुंचेंगे छात्र