प्रयागराज: माघ मेला क्षेत्र में तंबू में आग लगने से मची भगदड़

प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज में ‘माघ मेला’ के अरैल क्षेत्र में स्थित एक शिविर के छोटे तंबू (छोलदार) में गैस सिलेंडर के लीक होने पर आग लगने से अफरा तफरी मच गयी। अरैल यूनिट के अग्निशमन अधिकारी राम कुमार रावत ने शुक्रवार को बताया कि माघ मेला के प्रथम स्नान पर्व ‘मकर संक्रांति’ के अवसर …
प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज में ‘माघ मेला’ के अरैल क्षेत्र में स्थित एक शिविर के छोटे तंबू (छोलदार) में गैस सिलेंडर के लीक होने पर आग लगने से अफरा तफरी मच गयी। अरैल यूनिट के अग्निशमन अधिकारी राम कुमार रावत ने शुक्रवार को बताया कि माघ मेला के प्रथम स्नान पर्व ‘मकर संक्रांति’ के अवसर पर करछना क्षेत्र के मुगारी गांव निवासी बिट्टन देवी ने अरैल घाट के निकट कल्पवास करने के लिए शिविर लगाया था।
शिविर के छोलदार में अचानक गैस सिलेंडर में आग लगने से लोगों में अफरातफरी मच गयी। वहां रखे बिस्तर और कुछ कपडे और छोलदार का कुछ हिस्सा जल गया। आग गैस सिलेंडर से जुडे पाइप में रिसाव के कारण हुआ था। उन्होने बताया कि अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने कुछ ही समय में आग के बढ़ने से पहले ही काबू पा लिया। वहां रखा कुछ सामान और बिस्तर जल गये। उन्होंने बताया कि सिलेंडर को बाहर निकाल के बुझाया गया। किसी प्रकार के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बाराबंकी: रामसनेहीघाट व कुर्सी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर सुरक्षाबलों ने मतदाताओं में जगाया विश्वास
बाराबंकी। सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को रामसनेहीघाट और कुर्सी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर मतदाताओं में विश्वास जगाने की कोशिश की। मतदान की तारीख घोषित होने के साथ ही पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों का यह संयुक्त अभियान जारी है। दोनों ही क्षेत्रों में संबंधित क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी भी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जिले के विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं में विश्वास जगाने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च का अभियान शुरू किया है।
यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद : निकाह का झांसा देकर एक साल तक किया दुष्कर्म, अब जान से मारने की दे रहा धमकी