‘कुत्ते’ में नेगेटिव रोल में नजर आएंगी तब्बू, फैंस हुए फिल्म के लिए एक्साइटेड

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर तब्बू अपनी आने वाली फिल्म ‘कुत्ते’ में नेगेटिव किरदार में नजर आएंगी। तब्बू इन दिनों आसमान भारद्वाज की फिल्म ‘कुत्ते’ में काम कर रही है। View this post on Instagram A post shared by Tabu (@tabutiful) बताया जा रहा है कि फिल्म ‘कुत्ते’ में तब्बू पुलिस कांस्टेबल के किरदार में नजर आएंगी। …
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर तब्बू अपनी आने वाली फिल्म ‘कुत्ते’ में नेगेटिव किरदार में नजर आएंगी। तब्बू इन दिनों आसमान भारद्वाज की फिल्म ‘कुत्ते’ में काम कर रही है।
बताया जा रहा है कि फिल्म ‘कुत्ते’ में तब्बू पुलिस कांस्टेबल के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म ‘कुत्ते’ में तब्बू के किरदार का नाम ‘पम्मी’ है। इस फिल्म में तब्बू नेगेटिव किरदार में नजर आयेगी।
उनका किरदार करप्ट पुलिस कॉन्स्टेबल है। तब्बू के अलावा अर्जुन कपूर, कोंकणा सेन शर्मा और राधिका मदान भी फिल्म में हैं। तब्बू की तरह अर्जुन कपूर भी पुलिस कॉन्स्टेबल के रोल में हैं।
फिल्म ‘कुत्ते’ में सारे किरदार पैसे के पीछे भागते नजर आएंगे। कोंकणा सेन शर्मा नक्सली के रोल में हैं। राधिका मदान एक कॉलेज स्टूडेंट के रोल में हैं।
इस फिल्म के ज्यादातर पोर्शन शूट हो चुके हैं। अब 15 दिनों की शूट बाकी है। पूरी फिल्म मुंबई की फिल्मसिटी, मड आयलैंड और वसई में शूट की गई है।
‘विक्रम वेधा’ में तीन लुक में नजर आएंगे ऋतिक रौशन, देखें…
बॉलीवुड के माचो हीरो ऋतिक रोशन अपनी आने वाली फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में तीन अलग-अलग लुक में नजर आएंगे। सुपरहिट तमिल फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की मुख्य भूमिका है। फिल्म का निर्देशन पुष्कर-गायत्री कर रहे हैं, जिन्होंने तमिल फिल्म विक्रम वेधा का निर्देशन किया था। इस फिल्म में ऋतिक उत्तर प्रदेश-बिहार से ताल्लुक रखने वाले युवक के रोल में नजर आएंगे।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें-‘विक्रम वेधा’ में तीन लुक में नजर आएंगे ऋतिक रौशन, देखें…