अमरोहा : डीएम ने सुनी फरियादियों की समस्या, कोरोना प्रोटोकॉल का कराया पालन

अमरोहा, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी ने सतर्कता बरतते हुए फरियादियों की समस्या सुनने का अनोखा तरीका अपनाया है। डीएम ने फरियादियों को कार्यालय के बाहर ही सोशल डिस्टेंसिंग में कुर्सियों पर बैठाया। इसके बाद डीएम ने फरियादियों के पास पहुंचकर ही उनकी समस्या सुनकर उनका निस्तारण किया। …
अमरोहा, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी ने सतर्कता बरतते हुए फरियादियों की समस्या सुनने का अनोखा तरीका अपनाया है। डीएम ने फरियादियों को कार्यालय के बाहर ही सोशल डिस्टेंसिंग में कुर्सियों पर बैठाया। इसके बाद डीएम ने फरियादियों के पास पहुंचकर ही उनकी समस्या सुनकर उनका निस्तारण किया।
डीएम ने सभी से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश भी दिए है। डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते फरियादियों की सुरक्षा के लिए उन्हें कार्यालय से बाहर सोशल डिस्टेंस में कुर्सियों पर बिठाया जा रहा है और वहीं पर ही उनकी समस्याओं का निस्तारण कराया जा रहा है।
एसडीएम ने लेखपालों की बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
हसनपुर। विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। गुरुवार को तैयारियों के मद्देनजर एसडीएम अनिल कुमार ने लेखपालों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नगर के विकास खंड परिसर स्थित लेखपाल सभागार में हसनपुर तहसील क्षेत्र के समस्त लेखपालों की बैठक हुई। बैठक में उप जिलाधिकारी अनिल कुमार द्वारा लेखपालों को विधानसभा चुनाव पूरी ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ कराने को कहा।