हल्द्वानी: कोरोना की तीसरी लहर में न हो ऑक्सीजन की कमी

हल्द्वानी: कोरोना की तीसरी लहर में न हो ऑक्सीजन की कमी

हल्द्वानी, अमृत विचासर। कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर समीक्षा बैठक की गई। कुमाऊं के नोडल अधिकारी हरबीर सिंह ने नगर निगम में स्वास्थ्य अधिकारियों और निजी अस्पतालों के संचालकों के साथ बैठक की। कोविड की तीसरी लहर को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से …

हल्द्वानी, अमृत विचासर। कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर समीक्षा बैठक की गई। कुमाऊं के नोडल अधिकारी हरबीर सिंह ने नगर निगम में स्वास्थ्य अधिकारियों और निजी अस्पतालों के संचालकों के साथ बैठक की। कोविड की तीसरी लहर को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है।

हल्द्वानी में कोविड 19 की तीसरी लहर में मरीजों को ऑक्सीजन की किसी तरीके से कोई दिक्कत न हो इसको लेकर आरएफसी कुमाऊं हरबीर सिंह को ऑक्सीजन का नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारी हरबीर सिंह ने नगर निगम के सभागार में बैठक ली, जिसमें एसीएमओ रश्मि पंत, एसडीएम मनीष कुमार सिंह, शहर के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर हो।

ऑक्सीजन सप्लाई की देखरेख करने वाले स्टाफ को बुलाया गया था। इस दौरान नोडल अधिकारी हरबीर सिंह ने कहा की हल्द्वानी शहर में सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। राजकीय मेडिकल कॉलेज में डीआरडीओ की ओर से बनाए गए कोविड अस्पताल सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के साथ सभी निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है।

कई हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित कर दिए गए हैं। साथ ही वेंटिलेटर बेड और आईसीयू को भी चुस्त-दुरुस्त किया गया है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग पहले से ही तैयार था। इस समय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कहा कि ऑक्सीजन की कमी नहीं आए इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे