हरदोई: नेत्र शिविर का हुआ आयोजन, बड़ी संख्या में पहुंचे मरीज

हरदोई। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी हरदोई के तत्वाधान में बुधवार को शंकरा आई हॉस्पिटल कानपुर द्वारा रेड क्रॉस भवन में विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सोसाइटी के सभापति डॉ. रमेश अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह रेड क्रॉस भवन में आयोजित होने वाला शिविर कोविड संक्रमण के …
हरदोई। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी हरदोई के तत्वाधान में बुधवार को शंकरा आई हॉस्पिटल कानपुर द्वारा रेड क्रॉस भवन में विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सोसाइटी के सभापति डॉ. रमेश अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह रेड क्रॉस भवन में आयोजित होने वाला शिविर कोविड संक्रमण के चलते नहीं हो सका था।
अब पुनः प्रतिमाह स्वास्थ्य विभाग की अनुमति से ये शिविर आयोजित होगा, जिसका लाभ शहर व जिले के नेत्र रोगी उठा सकेंगे।
सचिव करुणाशंकर द्विवेदी ने बताया कि इस शिविर में बुधवार को 227 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया जिसमें 96 नेत्र रोगी मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए उपयुक्त पाए गए। इनमें 50 मरीज को विशेष वाहन से कानपुर ले जाया गया। शेष मरीजों को बीस जनवरी ले जाया जायेगा। जो लोग बुधवार को गए हैं, उनका गुरुवार को ऑपरेशन होगा तथा ऑपरेशन के बाद उन्हें वापस हरदोई लाया जाएगा।
ये भी पढ़े: आज यूपीटीईटी परीक्षा का नहीं जारी हुआ एडमिट कार्ड, जानें वजह…
रेडक्रॉस भवन में मौजूद है बूस्टर डोज का टीका
शिविर में पंजीकरण का दायित्व एमके दीक्षित, महेश चंद्र एवं काजल पाल व मोनी कुशवाहा ने संभाला। इस मौके पर सोसाइटी के स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष डॉक्टर नसीम अहमद, प्रभारी डॉक्टर कलीमुल्ला कुरेशी, आजीवन सदस्य अब्दुल बारी, गौरव मिश्रा, वीरेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। उन्होंने यह भी बताया कि रेडक्रास भवन में प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को कोविड टीकाकरण भी होता है। अब बूस्टर डोज भी इस केंद्र पर उपलब्ध है।
शिविर में रेड क्रॉस भवन में डॉक्टर पंकज के नेतृत्व में नेत्र परीक्षण किया गया। इस मौके पर मरीजों का रक्तचाप, शुगर और कोविड का भी प्रशिक्षण किया गया।