एक्ट्रेस से प्रोड्यूसर बनीं कीर्ति कुल्हारी, लॉन्च किया खुद का प्रोडक्शन हाउस
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने किंत्सुकुरॉय फिल्म्स नाम से अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया है, प्रोडक्शन हाउस का पहला प्रोजेक्ट एक डार्क कॉमेडी थ्रिलर ‘नायिका’ है, जिसमें वह एक्टिंग भी करेंगी। View this post on Instagram A post shared by Kirti Kulhari (@iamkirtikulhari) कीर्ति कुल्हारी ने कहा कि प्रोडक्शन हाउस को शुरू …
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने किंत्सुकुरॉय फिल्म्स नाम से अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया है, प्रोडक्शन हाउस का पहला प्रोजेक्ट एक डार्क कॉमेडी थ्रिलर ‘नायिका’ है, जिसमें वह एक्टिंग भी करेंगी।
कीर्ति कुल्हारी ने कहा कि प्रोडक्शन हाउस को शुरू करना मेरा सपना था जिसके लिए पिछले कई सालों से प्लानिंग चल रही थी। मैं लोगों को अच्छे कंटेंट के साथ लोगों को दुनिया की कहानियां सुनाना चाहती हूं जो अपने आप में नायाब हो अनोखी और दिल तक पहुंचने वाली हो।मेरा इरादा है कि फिल्म प्रोडक्शन की प्रक्रिया में सबको एक समान अवसर प्रदान करना साथ ही वर्किंग एनवायरनमेंट को और भी सहयोगात्मक बनाना है।
कीर्ति कुल्हारी ने आगे कहा कि एक निर्माता के रूप में मेरी शुरुआत इससे अच्छी नहीं हो सकती है। ‘नायिका’ मेरे लिए कुछ ऐसा एक्सप्लोर करने का एक मजेदार स्थान है जो मैंने पहले कभी नहीं किया। यह एक डार्क कॉमेडी थ्रिलर है और जिसमें बहुत ही युवा, गतिशील और प्रतिभाशाली लोग एक साथ आते हैं।
निर्देशक और लेखक अजयकिरण नायर ने बहुत अच्छा काम किया है। इस तरह की अनूठी स्क्रिप्ट के साथ एक निर्माता के रूप में मेरी यात्रा की सही शुरुआत है। नायिका एक संघर्षरत अभिनेत्री की कहानी है जो गलती से एक अपराध में फंस जाती है।
बिग बॉस 15: उमर रियाज शो से हुए आउट, ट्वीट कर कही ये बात…
टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। कुछ ही हफ्ते में ये शो खत्म होने वाला है। सभी घरवाले ट्रॉफी जीतने के लिए रेस में लगे हुए हैं।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- बिग बॉस 15: उमर रियाज शो से हुए आउट, ट्वीट कर कही ये बात…