बरेली: चोरी के मामले में डेढ़ माह बाद भी खाली हाथ पुलिस

बरेली, अमृत विचार। करीब डेढ़ माह पहले सुभाषनगर क्षेत्र के एक घर में चोरी का पुलिस डेढ़ माह बाद भी खुलासा नहीं कर सकी है। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत करके आरोपियों की गिरफ्तारी व माल वापस दिलाने की मांग की है। राजीव कॉलोनी निवासी आदेश सिंह चौहान 21 नवंबर 2021 की रात साले की …
बरेली, अमृत विचार। करीब डेढ़ माह पहले सुभाषनगर क्षेत्र के एक घर में चोरी का पुलिस डेढ़ माह बाद भी खुलासा नहीं कर सकी है। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत करके आरोपियों की गिरफ्तारी व माल वापस दिलाने की मांग की है। राजीव कॉलोनी निवासी आदेश सिंह चौहान 21 नवंबर 2021 की रात साले की बेटी की शादी में पूरनपुर गए हुए थे।
चोर उनके घर से दो लाख रुपये की नकदी व लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए। घर पहुंचने के बाद पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं घटना के 45 दिन बाद भी सुभाषनगर पुलिस खाली हाथ है। पुलिस को अभी तक चोरों का कुछ पता चल पाया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी कार्यालय में करते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग उठाई है। इसके अलावा क्षेत्र में ही कुछ दिनों पहले चोरों ने एक और वारदात को अंजाम दिया था। कमरा किराए पर लेने पहुंचे चोरों ने नारियल पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर घर वालों को बेहोश कर दिया था। उसके बाद घर में लाखों की चोरी करके फरार हो गए थे। सुभाषनगर पुलिस आजतक उसका भी पता नहीं लगा पाई है।