अयोध्या: अवध विवि. की बीए, बीएससी व बीकॉम की परीक्षा 20 जनवरी से

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 20 जनवरी से प्रारंभ होकर 12 फरवरी 2022 तक चलेगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। यह परीक्षा दो पालियों में विभिन्न केंद्रों …
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 20 जनवरी से प्रारंभ होकर 12 फरवरी 2022 तक चलेगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। यह परीक्षा दो पालियों में विभिन्न केंद्रों पर होगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 20 जनवरी से प्रारंभ होकर 12 फरवरी तक चलेगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 8:30 से 11:30 बजे तक होगी। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा 1:30 से 4:30 बजे तक चलेगी।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू संस्कृत, शिक्षा शास्त्र, भूगोल/पर्यावरण विज्ञान, मनोविज्ञान, संगीत (वोकल), चित्रकला, समाजशास्त्र/समाज कार्य, शारीरिक शिक्षा, कंप्यूटर साइंस/आफिशियल मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस, गृह विज्ञान, सैन्य विज्ञान, सिंधी/जैनोलॉजी, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र/लोक प्रशासन, प्राचीन इतिहास (मध्यकालीन) व कोरीकुलर खाद्य पोषण व स्वच्छता की परीक्षा होगी।
द्वितीय पाली में भौतिक विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, गणित, जैव रसायन विज्ञान, बायोटेक्नोलॉजी (केवल मेजर) सूक्ष्म जीव विज्ञान, सीड टेक्नोलॉजी, विधि (केवल माइनर), भूगर्भ विज्ञान, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (केवल माइनर), दर्शनशास्त्र, सांख्यिकी (केवल माइनर) व वाणिज्य प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ की परीक्षा होगी।
विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जानकारी अपलोड: उमानाथ
उन्होंने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम से आवासीय परिसर व संबद्ध महाविद्यालयों को अवगत कराने के साथ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर कुलपति के निर्देश पर छात्रहित को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन पत्र भरने की तिथि विस्तारित कर दी गई हैं। अभ्यर्थी 10 जनवरी तक परीक्षा आवेदन कर सकेंगे। महाविद्यालयों द्वारा ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र को संशोधित करने और परीक्षा आवेदन पत्र को सत्यापित करने की तिथि 11 जनवरी निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद : रिश्ते हुए शर्मसार, सौतेला पिता बना दरिंदा, नाबालिग बेटी से दो साल तक किया दुष्कर्म