अयोध्या में बेरोजगारों ने भरी हुंकार, भर्ती नहीं तो वोट नहीं

अयोध्या में बेरोजगारों ने भरी हुंकार, भर्ती नहीं तो वोट नहीं

अयोध्या। शिक्षक व अन्य भर्तियों की मांग को लेकर एक बार फिर से अयोध्या जिले के छात्रों व बेरोजगार युवकों में आक्रोश पनपा है। शुक्रवार को वे फिर से सड़क पर उतर आए। देर शाम सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क में एकत्रित युवा बेरोजगारों ने प्रदर्शन व नारेबाजी की। जितेंद्र पांडे के नेतृत्व में छात्रों …

अयोध्या। शिक्षक व अन्य भर्तियों की मांग को लेकर एक बार फिर से अयोध्या जिले के छात्रों व बेरोजगार युवकों में आक्रोश पनपा है। शुक्रवार को वे फिर से सड़क पर उतर आए। देर शाम सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क में एकत्रित युवा बेरोजगारों ने प्रदर्शन व नारेबाजी की। जितेंद्र पांडे के नेतृत्व में छात्रों ने नारेबाजी करते हुए बेरोजगार युवकों ने कहा कि सरकार सिर्फ भर्तियां निकाल रही है, लेकिन नियुक्तियां नहीं दे रही है।

इसे देखते हुए प्रदेश का बेरोजगार समझ गया है कि सरकार सिर्फ और सिर्फ सब्जबाग दिखा रही है। जितेंद्र पांडे ने कहा कि अब आर-पार की जंग होगी। सरकार अगर भर्ती नहीं करती तो वोट नहीं दिया जाएगा। इस दौरान युवाओं का एक जत्था जिलाधिकारी नितीश कुमार के आवास पहुंचा। उनसे मांग रखी कि उनकी बात शासन तक पहुंचा दी जाए।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद : आयुष्मान योजना के जिला समन्वयक समेत चार कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग की उड़ी नींद

अयोध्या के रूदौली तहसील के बिड़हार गांव निवासी अजय कुमार तिवारी ने कहा कि सरकार 17 हजार शिक्षकों की भर्ती का लॉलीपॉप दे रही है। हमें सिर्फ 97 हजार शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ चाहिए। अगर भर्ती नहीं निकाली गई तो आगामी चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इसके पहले सुबह ही छात्र व युवाओं ने भाजपा कार्यालय जाकर जिलाध्यक्ष संजीव सिंह से मुलाकत कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें:-पाक उच्च न्यायालय ने नौसेना के नौकायन क्लब को घोषित किया ‘गैरकानूनी’, अवैध रूप से हो रहा था निर्माण