आम आदमी पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची, हल्द्वानी से सुमित टिक्कू बने उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची, हल्द्वानी से सुमित टिक्कू बने उम्मीदवार

हल्द्वानी, अमृत विचार। आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को राज्य में अपने 24 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इसमें मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर घोषित कर्नल अजय कोठियाल का भी नाम शामिल है। कोठियाल को गंगोत्री से उम्मीदवार बनाया गया है जबकि हल्द्वानी से समित टिक्कू व काशीपुर से दीपक बाली को …

हल्द्वानी, अमृत विचार। आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को राज्य में अपने 24 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इसमें मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर घोषित कर्नल अजय कोठियाल का भी नाम शामिल है। कोठियाल को गंगोत्री से उम्मीदवार बनाया गया है जबकि हल्द्वानी से समित टिक्कू व काशीपुर से दीपक बाली को टिकट मिला है।

शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने प्रदेश प्रभारी व दिल्ली विधायक दिनेश मोहनिया ने 24 प्रत्याशियों की सूची जारी की। इसमें रामनगर से शिशुपाल रावत, जसपुर से डॉ. यूनुस चौधरी, सितारगंज से अजय जायसवाल, लोहाघाट से राजेश बिष्ट, चंपावत से मदन मेहर, घनसाली से विजय शाह, विकासनगर से प्रवीण बंसल, राजपुर से डिंपल सिंह, ऋषिकेश से डॉ. राज नेगी, रानीपुर से प्रशांत राय, भगवानपुर से प्रेम सिंह, पिरान कलियर से शादाब आलम, मंगलौर से नवनीत राठी, हरिद्वार ग्रामीण से नरेश शर्मा, पौड़ी से मनोहर लाल पहाड़िया, चौबट्टाखाल से दिगमोहन नेगी, कपकोट से भूपेश उपाध्याय, बागेश्वर से बसंत कुमार, सल्ट से सुरेश चंद्र बिष्ट, सोमेश्वर से डॉ. हरीश आर्य, अल्मोड़ा से अमित जोशी को प्रत्याशी घोषित किया गया है। सूची जारी होने के बाद प्रत्याशियों के समर्थकों ने जश्न मनाया। जगह-जगह प्रत्याशियों का स्वागत हुआ, मिठाईयां बांटी गईं।

आप के चुनावी अभियान को मजबूती देने हल्द्वानी पहुंचे गोपाल राय
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय शुक्रवार को रात कुमाऊं मंडल के दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। राय चार दिन तक कुमाऊं में रहकर ही पार्टी की चुनावी तैयारियों को परखेंगे। इस मौके पर रमेश कांडपाल, दीप पांडे, नरेंद्र कुमार, मोहिनी देवी, जितेंद्र कुमार, शबनम, नजाकत हुसैन, मंजू देवी, पंकज कुमार, खुशबू मौजूद रहे।