अयोध्या: तारुन सीएचसी में हुआ ब्लॉक स्तरीय आशा बहुओं का सम्मेलन

अयोध्या: तारुन सीएचसी में हुआ ब्लॉक स्तरीय आशा बहुओं का सम्मेलन

अयोध्या। सीएचसी तारुन में शुक्रवार को आशा बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। मौसम खराब होने के कारण भी ब्लॉक की सभी आशाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। ब्लॉक स्तरीय आशा सम्मेलन में कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि फयाराम वर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जब से आशा …

अयोध्या। सीएचसी तारुन में शुक्रवार को आशा बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। मौसम खराब होने के कारण भी ब्लॉक की सभी आशाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। ब्लॉक स्तरीय आशा सम्मेलन में कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि फयाराम वर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जब से आशा बहुओं की नियुक्ति हुई है तब से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति आशा की किरण जगी है।

सीएचसी अधीक्षक डॉ. वेद प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि आशा बहू विभाग की रीढ़ है। कार्यक्रम से पूर्व आशा मिथिलेश व छाया शुक्ला द्वारा सरस्वती वंदना गीत के द्वारा स्वागत किया गया। विंदु सिंह द्वारा दहेज प्रथा गीत,सरोज यादव द्वारा लोकगीत के माध्यम से हमें न भुलेन हमार मितवा की सुंदर प्रस्तुति की गई। आशा पांडेय गीता पांडेय द्वारा बेटी की शिक्षा पर गीत प्रस्तुति की गई। मुख्य अतिथि द्वारा ब्लॉक में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान पाने वाली आशाओं को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

अयोध्या: महिला किसानों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आगाज

अयोध्या। कुमारगंज स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि व प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के पारिवारिक संसाधन प्रबंध व उपभोक्ता विज्ञान विभाग द्वारा अयोध्या व सुल्तानपुर के 16 गांवों की 400 महिला किसानों को प्रशिक्षित किए जाने का कार्यक्रम शुक्रवार से प्रारंभ हो गया।

मुख्य अतिथि रहे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने ग्रामीण किसान महिलाओं को प्रशिक्षण पर जोर देने को कहा। संयोजक डॉ. आभा सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत चल रही परियोजना के तहत 400 महिलाओं का चयन कर 100-100 के चार ग्रुप बनाकर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: महिला किसानों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आगाज