विराट कोहली की बायोपिक में काम करना चाहते हैं कार्तिक आर्यन

विराट कोहली की बायोपिक में काम करना चाहते हैं कार्तिक आर्यन

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन का कहना है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बायोपिक में काम करना चाहते हैं। बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों के निर्माण का चलन जोरो पर है। विराट कोहली भी बायोपिक फिल्म में काम करना चाहते हैं। विराट कोहली ने बताया कि यदि उन्हें …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन का कहना है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बायोपिक में काम करना चाहते हैं। बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों के निर्माण का चलन जोरो पर है।

विराट कोहली भी बायोपिक फिल्म में काम करना चाहते हैं। विराट कोहली ने बताया कि यदि उन्हें अवसर मिलता है तो वह विराट कोहली की बायोपिक में काम करना पसंद करेंगे। कार्तिक इन दिनों अपनी फिल्म ‘धमाका’ की सफलता को लेकर सुर्खियों में हैं। वह फिल्म ‘धमाका’ को दर्शकों से मिल रही तारीफ से बेहद खुश हैं।

पढ़ें: टूट गई टीवी की पॉपुलर जोड़ी, संजीदा शेख और आमिर अली का हुआ तलाक…

कार्तिक आर्यन ने कहा, “मुझे खुशी है कि सभी ने मुझे फिर से स्क्रीन पर देखने का आनंद लिया। फिल्म धमाका में मेरी भूमिका मेरे करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक थी। मैं दर्शकों और इंडस्ट्री के सभी लोगों का आभारी हूं इसे प्यार करने के लिए। आप मुझे अब और ज्यादा चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में देखेंगे।

बिग बॉस 15: करण कुंद्रा को उमर रियाज ने दोस्ती में दिया धोखा, जानें पूरा मामला…

टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 धीरे-धारे अपने अंतिम पड़ाव पर आ रहा है। फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ती जा रही है। सभी अपने मन पसंद कंटेस्टेंट को जीतता हुआ देखना चाहते हैं। इस समय बिग बॉस 15 में टिकिट टू फिनाले टास्क चल रहा है और सभी घरवालों के बीच इसे जीतने की होड़ मची हुई है। वहीं करण कुंद्रा अपने दोस्त उमर रियाज के साथ तेजस्वी प्रकाश के लिए सपोर्ट मांग रहे थे। जिसके बाद उमर रियाज ने उन्हें ठगा सा जवाब दिया। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें….