‘हीरोपंती 2’ में जोरदार एक्शन अवतार में नजर आएंगे टाइगर श्रॉफ

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी आने वाली फिल्म ‘हीरोपंती 2’ में जोरदार एक्शन करते नजर आएंगे। इन दिनों टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म को लेकर काफी बिजी हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में ऐसे ऐक्शन देखने को मिलेंगे, जो पहले स्क्रीन पर कभी देखने को नहीं मिला होगा। View this post on …
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी आने वाली फिल्म ‘हीरोपंती 2’ में जोरदार एक्शन करते नजर आएंगे। इन दिनों टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म को लेकर काफी बिजी हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में ऐसे ऐक्शन देखने को मिलेंगे, जो पहले स्क्रीन पर कभी देखने को नहीं मिला होगा।
टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर ‘हीरोपंती 2’ के सेट से अपनी नई फोटो शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि हीरोपंती का लेवल इस बार डबल होने वाला है। सबसे चुनौतीपूर्ण सीन्स में से एक के लिए शूटिंग की। इसकी झलक शेयर करने के लिए अब और वेट नहीं कर सकता। टाइगर ने बताया कि फिल्म ईद के मौके पर यानी 29 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
गौरतलब है कि टाइगर श्राफ ने फिल्म हीरपंती से ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। फिल्म ‘हीरोपंती 2’ फिल्म हीरोपंती का सीक्वल है। ‘हीरोपंती 2’ में टाइगर के साथ तारा सुतारिया नजर आने वाली हैं।
कॉमेडियन भारती सिंह ने सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, देखें…
कॉमेडियन भारती सिंह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस आए दिन फैंस के साथ अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं। जल्द ही भारती सिंह खुशखबरी भी देने वाली हैं। अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड की फोटो कॉमेडियन आए दिन शेयर करती रहती हैं। इस बीच भारती ने एक नया फोटोशूट करवाया है जिसकी तस्वीरें उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- कॉमेडियन भारती सिंह ने सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, देखें…