अयोध्या: 22 सेंटरों पर किशोरों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक

अयोध्या: 22 सेंटरों पर किशोरों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक

अयोध्या। जिले में सोमवार को 15 से 18 साल तक के किशोरों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया। जिले में 22 सेंटरों पर किशोरों को कोवैक्सीन की पहली खुराक लगाई गई। देश भर में किशोरों को टीका लगने की शुरुआत हुई तो जिले के नौजवान भी इसमें पीछे नहीं रहे। कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद …

अयोध्या। जिले में सोमवार को 15 से 18 साल तक के किशोरों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया। जिले में 22 सेंटरों पर किशोरों को कोवैक्सीन की पहली खुराक लगाई गई। देश भर में किशोरों को टीका लगने की शुरुआत हुई तो जिले के नौजवान भी इसमें पीछे नहीं रहे। कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद 15 से 18 साल तक के लड़के व लड़कियां टीका लगवाने के लिए स्कूल का आईडी कार्ड व अन्य एज प्रूफ लेकर पहुंचे।

कैंट क्षेत्र स्थित सेंटर में टीका लगवाने पहुंची 11वीं की छात्रा आराध्या द्विवेदी काफी उत्साहित दिखीं। अराध्या ने कहा कि कोरोना को अगर मात देना है तो सभी को टीके के साथ-साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना भी जरूरी है। सीएमओ डॉ.अजय राजा ने बताया कि कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद किशोर सेंटरों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। फिलहाल पहले दिन कितनों ने टीका लगवाया, इसका डाटा अभी हमारे पास नहीं आया है।

स्वास्थ्य विभाग के अर्बन कोआॅडिनेटर समेत दो पॉजीटिव

जिले में कोरोना अपने पांव पसारते जा रहा है। सोमवार को भी कोरोना के दो नए मामले सामने आए। इसमें एक मवई ब्लॉक का व दूसरा शहर का है। दोनों ही पुरुष हैं। सीएमओ डॉ. अजय राजा ने बताया कि उनके विभाग का अर्बल कोआॅर्डिनेटर लखनऊ में दो दिन की ट्रेनिंग के लिए गया था। वहां से आने के बाद वह कोरोना पॉजीटिव निकला, जबकि मवई के व्यक्ति ने टेस्ट कराया था। उसके लखनऊ जाने के बाद पता चला कि वह भी कोरोना पॉजीटिव है। इसी के साथ ही जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 14 हो गई।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: डिम्पल तेरे पति के जैसा कोई नहीं…साथी समागम के मुशायरे व कवि सम्मेलन ने श्रोताओं का मोहा मन