विक्की कौशल को पुलिस से मिली क्लीन चिट, हुआ था कन्फ्यूजन, जानें पूरा मामला…

मुंबई। बीते दिनों विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के खिलाफ पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट फाइल हुई थी। एक्टर अपनी आने वाली फिल्म के लिए इंदौर की गलियों में शूट कर रहे थे। सेट से वायरल हुई कई तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब बज क्रिएट किया, लेकिन इन सबके बीच मेकर्स से एक गलती हो गई …
मुंबई। बीते दिनों विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के खिलाफ पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट फाइल हुई थी। एक्टर अपनी आने वाली फिल्म के लिए इंदौर की गलियों में शूट कर रहे थे। सेट से वायरल हुई कई तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब बज क्रिएट किया, लेकिन इन सबके बीच मेकर्स से एक गलती हो गई जिसके चलते पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट फाइल हो गई। वहीं अब खबर आ रही है कि अब इस मामले में विक्की कौशल को क्लीन चिट मिल गई है।
बता दें, ये सारा कन्फ्यूजन एक बोल्ट की वजह से हुआ था। बोल्ट लगने से 1 का अंक 4 की तरह दिखाई दे रहा था। जब मामले की जांच करने बाणगंगा थाने के एसएचओ राजेंद्र सोनी फिल्म लुका छिपी 2 के सेट पर गए।
मेकर्स ने पुलिस के सामने वह नंबर प्लेट रख दी, जिसे बाइक पर लगाया था। नंबर प्लेट पर MP-09 UL 1772 लिखा था, जबकि शिकायतकर्ता जयसिंह की एक्टिवा का नंबर MP09UL4872 है।
बता दें, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद ओरिजनल नंबर होल्डर मालिक जय सिंह यादव ने विक्की के खिलाफ कंप्लेन फाइल करवाई थी, लेकिन अब एक्टर को क्लीन चिट मिल गई है।
कोरोना की चपेट में आईं एकता कपूर और डेलनाज ईरानी, सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी जानकारी
कोरोना का कहर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। ये महामारी अब बॉलीवुड तक पहुंच गई है। कोरोना महामारी अपने पैर पसारते हुए कई सितारों के घरों तक पहुंच चुकी है। आज ही खबर आई कि बॉलीवुड के माचो मैन जॉन अब्राहम कोविड की चपेट में आ गए हैं। इसी बीच फिर बॉलीवुड की गलियों में घबर आई है कि डॉयरेक्टर, प्रोड्यूसर एकता कपूर कोविड से संक्रमित पायी गई हैं।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- कोरोना की चपेट में आईं एकता कपूर और डेलनाज ईरानी, सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी जानकारी