बरेली: पुलिस लाइन में तैनात दरोगा व यूपी 112 के दीवान की मौत

बरेली, अमृत विचार। रिजर्व पुलिस लाइंस में तैनात दरोगा की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई। वहीं दूसरी तरफ यूपी 112 में तैनात दीवान की सांसे इलाज के दौरान थम गईं। बरेली पुलिस ने रविवार को अपने दो साथियों को खो दिया। आरआई निरोत्तम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मूलरूप से बिजनौर …
बरेली, अमृत विचार। रिजर्व पुलिस लाइंस में तैनात दरोगा की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई। वहीं दूसरी तरफ यूपी 112 में तैनात दीवान की सांसे इलाज के दौरान थम गईं। बरेली पुलिस ने रविवार को अपने दो साथियों को खो दिया। आरआई निरोत्तम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मूलरूप से बिजनौर के हिमपुरा दिपा थाना क्षेत्र के उलेढ़ा गांव के रहने वाले दरोगा सोमपाल सिंह रिजर्व पुलिस लाइंस में तैनात थे।
साल 1983 में सिपाही के पद पर भर्ती हुए सोमपाल सिंह को कुछ दिन पहले ही प्रोन्नत करके दरोगा की जिम्मेदारी दी गई थी। हमेशा की तरह शनिवार की रात वह खाना खाकर सोए थे लेकिन सुबह वह मृत पाए गए। इसके बाद तत्काल उनके परिजनों को सूचना दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम में दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत होने की पुष्टि हुई है। आरआई ने बताया कि दरोगा सोमपाल सिंह दिल के मरीज थे, जिसका इलाज भी चल रहा था।
सोमपाल सिंह बरेली में अकेले रहते थे, उनकी पत्नी तीन बेटियों रुबी, नीतू, नीति व बेटा मुकुल जिंदल के साथ घर पर ही रहती हैं। दरोगा सोमपाल सिंह के पांच भाई हैं, जिनमें से एक भाई सुखपाल सिंह शाहजहांपुर के कलान थाने में दरोगा के पद पर तैनात हैं। वहीं दूसरे भाई चंद्रशेखर गढ़ स्थित अग्निश्मन विभाग में हवलदार के पद पर हैं। वहीं दूसरी तरफ यूपी 112 में तैनात दीवान महेंद्र पाल सिंह की मौत से पुलिस विभाग को दूसरी क्षति पहुंची।
पीलीभीत जिले के बीसलपुर स्थित दुर्गानगर कॉलोनी निवासी महेंद्रपाल पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। रविवार की देर शाम पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए।