बरेली: लाइसेंस का फर्जीवाड़ा रोकेगा डीटीआई

बरेली: लाइसेंस का फर्जीवाड़ा रोकेगा डीटीआई

अंकित चौहान, बरेली, अमृत विचार। अक्सर संभागीय परिवहन विभाग पर वाहनों के लाइसेंस जारी करने पर सुविधा शुल्क लेने संबंधी आरोप लगते रहते हैं। इससे विभाग की छवि धूमिल होती है लेकिन अब डीटीआई यानि ड्राईविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से लाइसेंस बनाने में होने वाले फर्जीवाड़े पर भी काफी हद तक रोक लगेगी। शहर के विकास …

अंकित चौहान, बरेली, अमृत विचार। अक्सर संभागीय परिवहन विभाग पर वाहनों के लाइसेंस जारी करने पर सुविधा शुल्क लेने संबंधी आरोप लगते रहते हैं। इससे विभाग की छवि धूमिल होती है लेकिन अब डीटीआई यानि ड्राईविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से लाइसेंस बनाने में होने वाले फर्जीवाड़े पर भी काफी हद तक रोक लगेगी। शहर के विकास भवन के निकट काष्ठ कला केंद्र में डीटीआई का भवन बनकर तैयार हो गया है। यह पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड ऑटोमेटिक ट्रेनिंग सेंटर होगा। इस माह में यह भवन संभागीय परिवहन विभाग को हैंड ओवर कर दिया जाएगा। जिसके बाद यहां आवेदन कर वाहन चलाने का प्रशिक्षण लेकर लाइसेंस ले सकेंगे।

नहीं जाना होगा परसाखेड़ा
आम जन को ड्राईविंग लाइसेंस बनवाने के लिए पहले ड्राईविंग टेस्ट देने के लिए परसाखेड़ा में बने ड्राईविंग ट्रैक पर जाना पड़ता था। वहीं आवेदनकर्ता किस प्रकार वाहन चला रहा है इसकी सत्यता के लिए विभागीय अफसरों को भी यहां जाना होता है, लेकिन दूरी अधिक होने के कारण अफसर यहां नहीं पहुंच रहे हैं। अब डीटीआई बनने के बाद इस प्रकार की असुविधाओं से निजात मिल सकेगी। वहीं लाइसेंस के दौरान दलालों के सक्रिय होकर फर्जीवाड़े पर भी काफी हद तक अंकुश लग सकेगा।

लगेंगी क्लास, सिखाए जाएंगे यातायात के गुर
बता दें कि डीटीआई में सिर्फ लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया ही नहीं होगी बल्कि यहां लाइसेंस आवेदन करने वालों को यातायात और ड्राइविंग संबंधी गुर भी सिखाए जाएंगे। जिसके लिए शासन स्तर से यहां मास्टर ट्रेनर की तैनाती भी जल्द कर दी जाएगी। वहीं आवेदनकर्ता को शेड्यूल के आधार पर दिन में दो बार ड्राईविंग के प्रशिक्षण के लिए क्लास लेना अनिवार्य होगा।

डीटीआई भवन बनकर तैयार हो चुका है। इसी माह में भवन हैंड ओवर होने की संभावना है। इसके बाद लाइसेंस जारी करने और आवेदनकर्ता को प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। इससे आम जन को काफी सहूलियत मिल सकेगी। -दिनेश कुमार सिंह, आरटीओ प्रर्वतन