रायबरेली: विधायक की होर्डिंग फाड़कर नाले में फेंकी, सपाइयों में आक्रोश

रायबरेली: विधायक की होर्डिंग फाड़कर नाले में फेंकी, सपाइयों में आक्रोश

रायबरेली। नव वर्ष की शुभकामनाएं देने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री व ऊंचाहार विधायक की बहेरवा चौराहे पर होर्डिंग लगाई गई थी। जिसे किसी ने फाड़कर नाले में फेंक दिया गया। होर्डिंग फाड़े जाने पर सपाइयों में आक्रोश व्याप्त हो गया। मामले को लेकर कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है। …

रायबरेली। नव वर्ष की शुभकामनाएं देने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री व ऊंचाहार विधायक की बहेरवा चौराहे पर होर्डिंग लगाई गई थी। जिसे किसी ने फाड़कर नाले में फेंक दिया गया। होर्डिंग फाड़े जाने पर सपाइयों में आक्रोश व्याप्त हो गया। मामले को लेकर कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है।

कस्बा के गायत्री नगर निवासी राहुल कुमार तिवारी ने बताया कि गुरुवार को क्षेत्रीय लोगों को नव वर्ष की बधाई देने के लिए एनटीपीसी गेट नंबर दो के सामने पूर्व कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ मनोज कुमार पांडेय की होर्डिंग लगाई गई थी।

आरोप है कि फरीदपुर गांव निवासी एक शख्स ने विधायक की होर्डिंग को फाड़कर एनटीपीसी के गंदे नाले में फेंक दिया। जिसके बाद सपा कार्यकर्ताओं और विधायक के समर्थकों में गुस्सा बढ़ गया। आरोप है कि सूचना के बाद जब राहुल उस शख्स से मामले की जानकारी लेने गया तो बात को स्वीकारते हुए गाली गलौज कर जानमाल की धमकी दी।

विधायक की होर्डिंग फाड़े जाने को लेकर अनिल पांडेय, राजू सिंह, राहुल तिवारी समेत दर्जनों लोगों ने कोतवाली पहुंच कर आरोपित युवक के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया गया है। जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

मुरादाबाद : सपाइयों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, गृहमंत्री पर लगाया रैलियों में धार्मिक भाषण देने का आरोप

गृहमंत्री पर रैलियों में धार्मिक भाषण दिए जाने का आरोप लगाते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से चुनाव आयुक्त को भेजा है।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- मुरादाबाद : सपाइयों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, गृहमंत्री पर लगाया रैलियों में धार्मिक भाषण देने का आरोप