हरदोई: योगी सरकार में बदहाल हैं गौशालाएं, तीन माह से नहीं मिला चारा का पैसा

हरदोई: योगी सरकार में बदहाल हैं गौशालाएं, तीन माह से नहीं मिला चारा का पैसा

सुरसा ( हरदोई)। योगी सरकार जहां गौशालाओं पर लाखों रुपए खर्च करने की बात कह रही हैं वहीं चारे के अभाव में यह बेजुबान बीमार हो रहे हैं। विकासखंड की महुराकला गौशाला में चारे के अभाव में एक गाय ने दम तोड़ दिया। ग्राम प्रधान ने बजट की अनुपलब्धता का रोना रोते हुए पल्ला झाड़ …

सुरसा ( हरदोई)। योगी सरकार जहां गौशालाओं पर लाखों रुपए खर्च करने की बात कह रही हैं वहीं चारे के अभाव में यह बेजुबान बीमार हो रहे हैं। विकासखंड की महुराकला गौशाला में चारे के अभाव में एक गाय ने दम तोड़ दिया। ग्राम प्रधान ने बजट की अनुपलब्धता का रोना रोते हुए पल्ला झाड़ लिया है।

बताते चलें ग्रामसभा महुराकला में सरकारी गौशाला की स्थापना की गई है जिसमें लगभग 250 से अधिक जानवर रहते हैं। ग्राम प्रधान के अनुसार पिछले 3 महीने से चारे के लिए पैसा नहीं आया है। वह अपने पास से मक्का के सूखे पेड़ का इंतजाम जानवरों के लिए कर रहे हैं। वहीं धान का सूखा पेड़ भी जानवरों को खाने को दिया जा रहा है। हरा चारा न मिलने से जानवर हुआ सूखा चारा नहीं खा रहे हैं।

बताते चलें योगी सरकार 30 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से एक जानवर पर चारे का बजट भेज रही है। लेकिन यह पैसा कहां खर्च हो रहा है। इसका हिसाब स्पष्ट नहीं है। जब सरकार पैसा भेज रही है तब जानवरों को सूखा अधो मानक चारा क्यों दिया जाता है। इसका जवाब किसी के पास नहीं है।

यही नहीं नियमित प्रधानों को पैसा भी नहीं मिलता है। कई- कई महीने के बाद भुगतान आने के कारण प्रधान अपने पास से चारे का इंतजाम करने में खुद को अक्षम महसूस कर रहे हैं । एक तरफ जहां सरकार गौशालाओं के बेहतर रखरखाव की बात कह रही है। वही हकीकत इससे कोसों दूर है।

यह भी पढ़ें:-New Year Special: साल के पहले दिन आप भी लें ये रेसोल्यूशन, लाइफ में होगा अच्छा बदलाव