अयोध्या: भीड़ जुटाने के लिए अमित शाह की सभा हुई दो घंटे लेट

अयोध्या: भीड़ जुटाने के लिए अमित शाह की सभा हुई दो घंटे लेट

अयोध्या। राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में अमित शाह की जन विश्वास रैली के दौरान भाजपा के स्थानीय नेताओं ने दो लाख लोगों के पहुंचने का दावा किया था। पांच-छह दिन से लगातार बैठकें कर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को भीड़ जुटाने का जिम्मा दिया गया था, लेकिन शुक्रवार को सभा स्थल का नजारा भाजपा के …

अयोध्या। राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में अमित शाह की जन विश्वास रैली के दौरान भाजपा के स्थानीय नेताओं ने दो लाख लोगों के पहुंचने का दावा किया था। पांच-छह दिन से लगातार बैठकें कर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को भीड़ जुटाने का जिम्मा दिया गया था, लेकिन शुक्रवार को सभा स्थल का नजारा भाजपा के दावों से जुदा दिखा। जन विश्वास रैली में महज 20 से 22 हजार ही लोग पहुंच सके। वह भी देहात क्षेत्र से। शहर के बहुत कम ही लोग सभा सुनने के लिए निकले।

रूदौली और मिल्कीपुर से भी कुछ खास भीड़ नहीं लाई जा सकी। दोनों ही जगह से लोग नगण्य दिखे। यह देखकर भाजपा के शीर्ष नेताओं ने गृह मंत्री के कार्यक्रम को दो घंटे के लिए एक्सटेंड करा दिया। अब माना जा रहा कि सांसद लल्लू सिंह के प्रबंधन, बीकापुर से अमित सिंह व गोसाईगंज से इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू के समर्थकों की आई भीड़ ने जनसभा की इज्जत बचा ली। बार-बार इन लोगों को मंच से धन्यवाद दिया जाता रहा।

दो घंटे देरी से पहुंचे गृह मंत्री ने पकड़ा माइक और विपक्ष पर हो गए हमलावर

राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में देश के गृह मंत्री का हेलीकॉप्टर जैसे-जैसे नीचे उतर रहा था वैसे ही वैसे जनसभा में आए लोगों का उत्साह आसमान छूता जा रहा था। सभा में दो घंटे देरी से पहुंचे अमित शाह ने माइक पकड़ने में देरी नहीं की और विपक्ष पर हमलावर हो गए। जन विश्वास रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि जब अखिलेश यादव अयोध्या आकर वोट मांगें तो उनसे पूछना कारसेवकों पर गोली क्यों चलवाई थी? डंडे क्यों बरसाए थे? साधु-संतों पर लाठियां क्यों बरसाई गई थी? धारा 370 हटा दी तो इन साहब को क्या आपत्ति है?

यह भी पढ़ें:-अखिलेश अयोध्या आएं तो उनसे पूछना कारसेवकों पर गोली क्यों चलवाई: अमित शाह