New year 2022: नए साल की शुरूआत करें गणेश पूजन के साथ, सुख-समृद्धि और होगी धन वर्षा

New year 2022: नए साल की शुरूआत करें गणेश पूजन के साथ, सुख-समृद्धि और होगी धन वर्षा

नए साल के आगमन खुशियों भरा हो तो सालभर भी खुशियों की वर्षा होती रहती है। ऐसे में नए साल के पहले दिन कुछ उपाय कर लिए जाए तो सोने में सुहागा हो सकता है। मान्याओं के अनुसार अगर सफेद रंग की गणेश जी मूर्ति की स्थापना करें तो शुभ फल मिलेंगे साथ ही  पहले दिन घर …

नए साल के आगमन खुशियों भरा हो तो सालभर भी खुशियों की वर्षा होती रहती है। ऐसे में नए साल के पहले दिन कुछ उपाय कर लिए जाए तो सोने में सुहागा हो सकता है। मान्याओं के अनुसार अगर सफेद रंग की गणेश जी मूर्ति की स्थापना करें तो शुभ फल मिलेंगे साथ ही  पहले दिन घर में तुलसी का पौधा लगाएं। साथ ही शाम को तुलसी के पेड़ की मिट्टी में एक रुपए का सिक्का दबा दें। इससे घर में मां लक्ष्मी का वास होगा।

  • नए साल के पहले दिन किसी लक्ष्मी मंदिर या उनकी मूर्ति के सामने देसी घी का दीपक जलाएं। साथ ही उन्हें पांच कमल का फूल चढ़ाएं। ऐसा करने से देवी मां की आप पर कृपा होगी।
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार कई बार घर में सामान गलत दिशा में रखने से भी आर्थिक समस्याएं आती हैं। इसलिए अपने घर के बीचों-बीच के हिस्से में कभी भारी सामान न रखें। नए साल के दिन इनका दिशा परिवर्तन करें।
  • नए साल के पहले दिन जरूरतमंदों को गुड़ का दान करें। ऐसा करने से सूर्य एवं मंगल ग्रह प्रभावशाली बनेंगे। जिससे आपको सकारात्मक लाभ मिलेंगे।
  • नए साल के पहले दिन तांबे के कलश में जल भरकर उसमें थोड़ा केसर मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इस दौरान ओम नम: शिवाय मंत्र का भी जाप करें। ऐसा करने से घर में सुख-शांति आएगी।
  • नव वर्ष के पहले दिन घर को साफ रखें और गुगुल की धूनी का धूआं दिखाएं। ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियां बाहर चली जाएंगी और घर में खुशहाली का वातावरण होगा।
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर में नमक का पोंछा लगाया जाए तो तरक्की में आ रहीं रुकावटें दूर हो जाएंगी। क्योंकि इससे नकारात्मकता खत्म होगी।

ये भी पढ़े-

New year 2022: नए साल के पहले दिन करें भगवान शिव की पूजा, बन रहा है विशेष संयोग