रामपुर : शिया वक्फ संपत्ति पर आय-व्यय के साक्ष्य नहीं देने पर नोटिस

रामपुर : शिया वक्फ संपत्ति पर आय-व्यय के साक्ष्य नहीं देने पर नोटिस

रामपुर, अमृत विचार। रामपुर की शिया वक्फ संपत्ति के आय-व्यय का हिसाब नहीं देने पर सहायक सर्वे आयुक्त की ओर से रामपुर की वक्फ कमेटी के मुतवल्ली को नोटिस भेजा गया है। सहायक सर्वे आयुक्त ने आडिट रिकार्ड तलब किया है। सहायक सर्वे आयुक्त ने बताया कि रामपुर शिया वक्फ कमेटी द्वारा दो नोटिस भेजे …

रामपुर, अमृत विचार। रामपुर की शिया वक्फ संपत्ति के आय-व्यय का हिसाब नहीं देने पर सहायक सर्वे आयुक्त की ओर से रामपुर की वक्फ कमेटी के मुतवल्ली को नोटिस भेजा गया है। सहायक सर्वे आयुक्त ने आडिट रिकार्ड तलब किया है। सहायक सर्वे आयुक्त ने बताया कि रामपुर शिया वक्फ कमेटी द्वारा दो नोटिस भेजे जाने के बावजूद आय-व्यय नहीं देने की रिपोर्ट शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी को भेज दी है। सहायक आयुक्त ने बताया कि वक्फ संपत्ति के किराए के अलावा अन्य आमदनी का आडिट रिकार्ड तलब किया गया है।

सूबे में सपा के शासन काल में वसीम रिजवी शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन थे और उन्होंने शिया वक्फ के मुतवल्ली नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां को हटाकर वसीम मियां को मुतवल्ली नामित किया था। वक्फ बोर्ड के पद पर अली जैदी के काबिज होने के बाद अब वक्फ संपत्तियों पर तैनात मुतवल्लियों से पिछले वर्षो के आय-व्यय का ब्यौरा तलब किया जा रहा है।

सहायक सर्वे आयुक्त ने बताया कि रामपुर वक्फ संपत्तियों के किराए के संबंध में तमाम शिकायतें मिल रही हैं। रामपुर के मुतवल्ली द्वारा वक्फ संपत्तियों का हिसाब नहीं दिया जा रहा है। सहायक वक्फ सर्वे आयुक्त ने बताया कि शिया वक्फ बोर्ड लखनऊ भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि मुतवलली द्वारा कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया गया है। बल्कि दो लोग एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। 27 नवंबर को शिया वक्फ बोर्ड की बैठक हुई है और बड़ा फैसला लिया जाना है।

रिकार्ड में गड़बड़ी मिलने पर दर्ज होगी एफआईआर
वक्फ संपत्तियों के आय-व्यय में गड़बड़ी मिलने पर मुतवल्ली और गठित समिति के सदस्यों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। पूरे प्रकरण की जांच एसडीएम सदर और सहायक सर्वे आयुक्त वक्फ द्वारा की जाएगी।

शिया वक्फ की नामित कमेटी से आडिट किया हुआ रिकार्ड तलब किया गया है। रिकार्ड उपलब्ध नहीं कराए जाने पर रिपोर्ट शिया वक्फ बोर्ड लखनऊ भेज दी गई है। आय-व्यय में गड़बड़ी पाए जाने पर घपला करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। मोहम्मद जीशान मलिक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/ सहायक सर्वे आयुक्त वक्फ

ताजा समाचार

Kanpur में सीसामऊ उपचुनाव: सपा प्रत्याशी नसीम ने रिटर्निंग ऑफीसर को लिखा पत्र; हर मशीन की वीडियो ग्राफी की मांग उठाई
Prayagraj News :महाकुंभ की तैयारियों से संतों में उत्साह, संतो ने कहा- सनातन धर्म को मिलेगी मजबूती 
प्रयागराज: श्रृंगवेरपुर धाम में रूरल टूरिज्म का हब बनकर तैयार, आस्था और पर्यटन का नया केंद्र
Kanpur में किशोरी से गैंगरेप: शादी समारोह से लौटते समय किया अगवा, दरिंदे पूरी रात करते रहे हैवानियत, जानिए पूरा मामला
शाहजहांपुर: ट्रैक्टर-ट्राली ने स्कूली वैन को मारी टक्कर, दो छात्र घायल 
UP Cabinet Meeting: यूपी के इन दो शहरों में होगा मेट्रो लाइन का विस्तार, इतने करोड़ होंगे खर्च...योगी कैबिनेट में 23 प्रस्तावों को मंजूरी