रामपुर: शाहबाद में बरातियों की कार ट्राली में घुसी, एक की मौत

बिलारी मार्ग पर हुआ हादसा, उत्तराखंड के रुद्रपुर से बिलारी जा रही थी बरात

रामपुर: शाहबाद में बरातियों की कार ट्राली में घुसी, एक की मौत

शाहबाद, अमृत विचार। उत्तराखंड के रुद्रपुर से बिलारी जा रही बरात में शामिल कार गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई। हादसा इतना भयंकर था कि चालक के बराबर वाली सीट पर बैठे युवक की  मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
 
दरअसल सोमवार देर रात रुद्रपुर के मोहल्ला रम्पुरा से बरात बिलारी जा रही थी। बरात की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब शाहबाद-बिलारी मार्ग पर चौधराना के निकट बरात में शामिल कार सड़क किनारे खड़ी गन्ने की ट्राली में पीछे से घुस गई। हादसा भयंकर होने के चलते कार सवार अंदर बुरी तरह फंस गए। चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की सहायता से घायलों को बाहर निकाला। हादसे में आगे की सीट पर सवार रुद्रपुर के रम्पुरा मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय बंटी की मौत हो गई। पुलिस ने कार में सवार अन्य चार लोगों को घायल अवस्था में सीएचसी पहुंचाया। सूचना पर बिलारी से अन्य बराती सीएचसी पहुंच गए। दो युवक बाबू और धर्मेंद्र को सीएचसी में भर्ती कराए बिना ही रुद्रपुर लेकर रवाना हो गए। चालक अमर  की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना के बाद परिजन भी आ गए। जहां बेटे के शव को देखकर रोने पीटने लगे। मंगलवार को  पोस्टमार्टम कराने के बाद शव घर ले गए। 
 
गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रालियां बन रही हादसे का कारण
हाईवे पर रात को चलने वाली ट्रैक्टर ट्रालियां हादसों का कारण बन रही हैं। वैसे पुलिस ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त  कार्रवाई करती है। लेकिन गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रालियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। शहर से लेकर गांव तक गन्ने से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियां की वजह से हादसे होते हैं। रात के समय इसके चालक मौका पाकर कहीं पर भी ट्रैक्टर-ट्राली को खड़ा कर देते हैं। ट्राली पर रिफ्लेक्टर स्टीकर या लाल बत्ती भी नहीं होती है जिसके कारण तेजी से आने वाला वाहन गन्ने से लदी ट्राली में पीछे से घुस जाता है। ट्रैफिक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

ये भी पढ़ें - रामपुर : सरकार आने पर खत्म होंगे आजम खां पर लगे झूठे मुकदमे... अखिलेश

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला