बरेली: अमित शाह के दौरे को लेकर बीडीए ने निरस्त की बोर्ड बैठक

बरेली: अमित शाह के दौरे को लेकर बीडीए ने निरस्त की बोर्ड बैठक

बरेली, अमृत विचार। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 31 दिसंबर के दौरे को देखते हुए बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की इसी दिन बुलाई गई बैठक निरस्त कर दी गई। बैठक की आगामी तिथि जनवरी में तय की जाएगी। बीडीए अधिकारियों का कहना है कि आचार संहिता लगने से पहले ही इस बैठक को करा लिया …

बरेली, अमृत विचार। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 31 दिसंबर के दौरे को देखते हुए बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की इसी दिन बुलाई गई बैठक निरस्त कर दी गई। बैठक की आगामी तिथि जनवरी में तय की जाएगी। बीडीए अधिकारियों का कहना है कि आचार संहिता लगने से पहले ही इस बैठक को करा लिया जाएगा, ताकि कई विकास कार्यों को मंजूरी मिलने के साथ उन्हें जल्द शुरू कराया जा सके।

प्राधिकरण के अधिकारियों ने 31 दिसंबर को 83वीं बैठक आयुक्त सभागार में बुलाई थी। इसके लिए सचिव ने बीडीए सदस्यों को जल्द ही एजेंडा जारी होने की बात कही थी। जबकि बीडीए बोर्ड के सदस्य आरेंद्र अरोरा कुक्की, नरेश शर्मा बंटी, सतीश चंद्र सक्सेना कातिब मम्मा ने यह शिकायत की कि शासनादेश के क्रम में प्रत्येक तीन महीने के अंतराल में प्राधिकरण की बैठक को एक बार अवश्य होनी चाहिए। इस संबंध में विगत बोर्ड की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए थे।

शासनादेश में बोर्ड की बैठक से 10 दिन पहले सदस्यों को बोर्ड का एजेंडा भी मिल जाना चाहिए लेकिन 31 दिसंबर को बुलाई गई बैठक का सदस्यों को एजेंडा जारी नहीं हुआ था। इसको लेकर बैठक में बवाल होने की संभावना थी। हालांकि, बीडीए सचिव योगेश सिंह ने मंगलवार को एजेंडा जारी करने की बात कही थी लेकिन केंद्रीय मंत्री अमित शाह का 31 दिसंबर को जिले में दौरा होना है। इससे एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एयरफोर्स हवाई अड्डे पर चेंज ओवर है। इसलिए प्राधिकरण ने वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए 31 दिसंबर को बुलाई बीडीए बोर्ड की बैठक को निरस्त कर दिया।

वीवीआईपी के दौरे को देखते हुए 31 दिसंबर को बुलाई गई बीडीए बोर्ड की बैठक करना मुश्किल है। इसलिए इसे निरस्त कर कर दिया गया है। नई तिथि जल्द ही तय कर इसकी सूचना जारी की जाएगी। -जोगिंदर सिंह, उपाध्यक्ष, बीडीए

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर