हरदोई: घटतौली करने पर गैस गोदाम में पड़ा सरकारी ताला, गोदाम छोड़ कर भागे कर्मचारी

हरदोई। सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी कम होने का नाम नहीं ले रहा। दरसअल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को मिल रहे सिलेंडरों में हो रही घटतौली। आपको बताते चले कि टड़ियावां थाने के भड़ायल स्थित गोपालपुर विशाल इण्डेन गैस गोदाम के संचालक व गैस गोदाम के कर्मचारियों के हाथों प्रधानमंत्री उज्ज्वला …
हरदोई। सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी कम होने का नाम नहीं ले रहा। दरसअल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को मिल रहे सिलेंडरों में हो रही घटतौली। आपको बताते चले कि टड़ियावां थाने के भड़ायल स्थित गोपालपुर विशाल इण्डेन गैस गोदाम के संचालक व गैस गोदाम के कर्मचारियों के हाथों प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को दिए जा रहे गैस सिलेंडर में गोदाम पर ही गैस सिलेंडर रिफलिंग कर घटतौली व निशुल्क की जगह पैसे की वसूली की जा रही थी।
बताया गया है कि यह घटतौली व निशुल्क सिलेंडर पर पैसे लेने की प्रक्रिया कई महीनों से की जा रही थी।रविवार को ग्रामीण जोगेंद्र, शिवांगी आदि कई लोग सिलेंडर लेने पहुंचे। उन्होंने सिलेंडर मिलने के बाद वही पास एक दुकान पर उसका वज़न किया। सिलेंडर का वजन देखा तो उनके होश उड़ गए। सिलेंडर का तौल करने पर सिलेंडर का कुल वजन सिर्फ 24 या 25 किलोग्राम निकला,जबकि सिलेंडर का कुल वजन 29.600 किलोग्राम होता है। ग्रामीण ने तुरंत पूरे मामले की सूचना सदर एसडीएम से की वही सदर एसडीएम ने ग्रामीणों की शिकायत को संज्ञान में लेकर तत्काल सप्लाई इंस्पेक्टर के सहित टीम के साथ वहां पहुँचे।
इस बीच गोदाम का संचालक व कर्मचारी एसडीएम को आते देख गोदाम छोड़ भाग निकले वही सदर एसडीएम दीक्षा जैन के नेतृत्व घटना पर पहुँचे न्यायायिक मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह व सप्लाई इंस्पेक्टर ने गैस गोदाम के अंदर रखे सिलेंडर व ग्रामीणों को दिए गए सिलेंडर आदि की जाँच की जांच करने पर ग्रामीणों की शिकायत को सच देख न्यायायिक मजिस्ट्रेट ने गोदाम को सीज करने की कार्यवाही कर दी है।
उपरोक्त मामले में न्यायायिक मजिस्ट्रेट (इंचार्ज सदर एसडीएम) ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत उनके द्वारा मौके की जाँच की गई,जांच के दौरान वजन (वेट)मशीन नही मिली,ग्रामीणों को मिले सिलेंडर में 5 किलोग्राम वजन कम निकला,उज्ज्वला योजना जो कि निशुल्क उसमें भी ग्रामीणों से पैसे लिए जा रहे थे। ग्रामीणों के द्वारा की शिकायत को जांच सत्य पाया गया,और वर्तमान में गैस गोदाम को सीज किया गया है, मामले की जांच और भी होगी जिसके बाद न्यायालय के निर्देश पर समुचित कार्यवाही की जाएगी।