कुशीनगर: अमृत महोत्सव कार्यक्रम में वन्दे मातरम् व भारत माता की जय से गूंजयमान हुआ परिसर

कुशीनगर: अमृत महोत्सव कार्यक्रम में वन्दे मातरम् व भारत माता की जय से गूंजयमान हुआ परिसर

कुशीनगर। स्वाधीनता के 75वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विगत एक माह से मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रविवार को हाटा नगर स्थित सेलिब्रेशन लॉन में अभ्युदय की ओर से बलिदानियों के याद में “जरा याद करो कुर्बानी” का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने एक साथ सामूहिक वन्दे मातरम् गायन व …

कुशीनगर। स्वाधीनता के 75वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विगत एक माह से मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रविवार को हाटा नगर स्थित सेलिब्रेशन लॉन में अभ्युदय की ओर से बलिदानियों के याद में “जरा याद करो कुर्बानी” का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने एक साथ सामूहिक वन्दे मातरम् गायन व भारत माता की आरती कर बलिदानियों को नमन किया।

वन्दे मातरम् व भारत माता की जय से पूरा हाल गुंजयमान हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक सुवाष जी मदन मोहन मालवीय प्रद्यौगिकी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बृजेश कुमार पाण्डेय एस के शुक्ल सहित सभी अतिथियों ने मां भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन किया। तत्पश्चात भारत के प्रथम सीडीएस विपिन रावत सहित अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक सुभाष जी ने अपने सारगर्भित उद्बोधन से लोगों को अभिसिंचित किया। साथ ही कहा कि सम्पूर्ण देश स्वाधीनता का अमृत महोत्सव मना रहा। पर जरा चिंतन करें कि अंग्रेजों का क्रूर शासन कैसा था। भारत माता के गुमनाम बलिदानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करें और उनके स्वप्न को पूरा करें। 75 वर्ष में हम कहां है, हमारा देश महान था है और रहेगा।

पढ़ें: बहराइच: ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में हुई मौत

उन्होंने गोरखपुर व आस-पास के जिलों के क्रांतिकारीयो को रेखांकित करते हुए बताया कि महाराजा जालिम सिंह, शिब्बन लाल सक्सेना, चिगान शाह, महंत दिग्विजयनाथ नाथ, मंगल पांडेय, वीर बाबू बन्धु सिंह, राजा तेज प्रताप चंद ने यहां अंग्रेजों को धूल चटा दिया था। कार्यक्रम का समापन सामूहिक वन्दे मातरम् गायन व भारत माता की आरती के साथ हुआ।