रायबरेली: धान क्रय केंद्रों का अपर आयुक्त ने किया निरीक्षण

रायबरेली: धान क्रय केंद्रों का अपर आयुक्त ने किया निरीक्षण

महराजगंज (रायबरेली)। खाद्य एवं रसद विभाग के अपर आयुक्त ने शनिवार को गल्ला मण्डी में लगे धान क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी केन्द्रों पर जाकर किसानों से मुलाकात की। वहीं, केन्द्र प्रभारियों को अब ऑनलाइन टोकन के माध्यम से ही तौल कराने के निर्देश दिये। बता दें कि शासन की …

महराजगंज (रायबरेली)। खाद्य एवं रसद विभाग के अपर आयुक्त ने शनिवार को गल्ला मण्डी में लगे धान क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी केन्द्रों पर जाकर किसानों से मुलाकात की। वहीं, केन्द्र प्रभारियों को अब ऑनलाइन टोकन के माध्यम से ही तौल कराने के निर्देश दिये।

बता दें कि शासन की ओर से किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के सरकारी धान क्रय खोल धान तौलाने के निर्देश दिये हैं। जिसमें इस बार ऑनलाइन टोकन बन्द होने से खरीद में समस्याएं उत्पन्न हो रही थी।

पढ़ें: हरदोई: अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र पर भारत विषयक व्याख्यानमाला का हुआ आयोजन

वहीं केन्द्र प्रभारी भी अपनी मनमर्जी से कार्य कर रहे थे। शनिवार को अचानक पहुंचे अपर आयुक्त अनिल कुमार ने केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित करते हुए ऑनलाइन माध्यम से ही तौल कराने की बात कही।

बिचौलिए को तौल करते पकड़ा…

धान क्रय केन्द्रों पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे अपर आयुक्त अनिल कुमार ने एक बिचौलिए को धान तौलाते रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़ा गया बिचौलिया अपर आयुक्त से हाथ पैर जोड़ने व केन्द्र प्रभारी को कार्रवाई से बचाने के लिए कमरे में घण्टों चर्चा करने के बाद बिचौलिए को छोड़ दिया। वहीं, मामले में अपर आयुक्त के सामने ही महिला केन्द्र प्रभारी ने एक तथाकथित पत्रकार पर बार बार दबाव बना बिचौलियों का धान तौलाये जाने की बात कह डाली, वहीं अपर आयुक्त भी पत्रकारों से कन्नी काटते हुए अपनी गाड़ी में बैठ निकल गये।

यह भी पढ़ें: बिहार में बड़ा हादसा: मुजफ्फरपुर की कुरकुरे, नूडल्स फैक्ट्री में फटा बॉयलर, 4 लोगों की मौत, 10 लोगों से अधिक गंभीर घायल