हल्द्वानी: सड़क नहीं बनने से नाराज क्षेत्रवासियों ने रखा उपवास, दिया धरना

हल्द्वानी: सड़क नहीं बनने से नाराज क्षेत्रवासियों ने रखा उपवास, दिया धरना

हल्द्वानी, अंमृत विचार। सड़क नहीं बनने से नाराज क्षेत्रवासियों ने विरोध में उपवास रखा। पॉलीशीट में ही एकत्रित होकर धरना दिया। उन्होंने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए, मेयर पर उपेक्षा का आरोप भी लगाया। शहर के वार्ड संख्या पांच के पॉलीशीट में सड़क खराब होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता …

हल्द्वानी, अंमृत विचार। सड़क नहीं बनने से नाराज क्षेत्रवासियों ने विरोध में उपवास रखा। पॉलीशीट में ही एकत्रित होकर धरना दिया। उन्होंने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए, मेयर पर उपेक्षा का आरोप भी लगाया।

शहर के वार्ड संख्या पांच के पॉलीशीट में सड़क खराब होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पूर्व पार्षद मुन्ना पोखरिया ने कहा कि सड़कों का शिलान्यास तो कर दिया जा रहा है, लेकिन उनका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो रहा है। दो साल से सड़कें बद्तर स्थिति में हैं। बावजूद इसके नगर निगम और मेयर कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तीन दिन तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं होता है तो यह उपवास आमरण अनशन में बदल जाएगा। सड़कों पर उतरकर विरोध उग्र रूप लेगा। इस दौरान महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव सविता गुरुरानी, वार्ड अध्यक्ष अनीता बिष्ट, नेहा अधिकारी, पुष्पा देवी, राधा लोहनी, राकेश बिष्ट, शांति देवी आदि रहे।