मेरठ प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन, बिना अनुमति नहीं होंगे कोई भी कार्यक्रम
मेरठ। नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) के बढ़ते मामले को लेकर नए साल के जश्न पर पाबंदी लगा दी गई है। मेरठ में जिला प्रशासन (Meerut District Administration) ने आदेश जारी किया है कि कोई भी आयोजन, पार्टी बिना अनुमति के नहीं होगी। प्रशासन की ओर से किसी भी कार्यक्रम को करने के लिए अनुमति के …
मेरठ। नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) के बढ़ते मामले को लेकर नए साल के जश्न पर पाबंदी लगा दी गई है। मेरठ में जिला प्रशासन (Meerut District Administration) ने आदेश जारी किया है कि कोई भी आयोजन, पार्टी बिना अनुमति के नहीं होगी।
प्रशासन की ओर से किसी भी कार्यक्रम को करने के लिए अनुमति के बाद भी कोरोना (covid-19) नियमों की पालना करनी होगी। बता दें कि मेरठ के मशहूर एलेक्जेंडर क्लब (alexander club) में न्यू ईयर पार्टी (new year party) कैंसिल हो गई है। साथ ही व्हीलर्स क्लब (Wheelers Club) का भी नए साल का समारोह निरस्त कर दिया गया है।
नाइट कर्फ्यू की वजह से सभी पार्टी हुई कैंसिल….
योगी सरकार ने यूपी में नाइट कर्फ्यू (night curfew) का ऐलान कर दिया। ये कर्फ्यू 25 दिसंबर से पूरे प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगी। इसके अलावा कोविड गाइडलाइन (covid guideline) फॉलो करने की तमाम पाबंदियां हैं।
गोरखपुर से नेपाल बॉर्डर तक बनेगा फोरलेन, पीएम मोदी कर सकते हैं शिलान्यास
गोरखपुर से नेपाल बॉर्डर के सोनौली बाईपास तक 79.54 किमी लंबाई का फोरलेन का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। इसको लेकर नितिन गडकरी ने 2555.50 करोड़ का बजट के लिए स्वीकृत कर दिया है। विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पूर्व इस फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी हो सकता है। वहीं ये शिलान्याश पीएम कर सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…
यह भी पढ़ें: कोरोना फिर बरपाने लगा कहर, केंद्र ने 10 राज्यों में भेजी मल्टी डिसिप्लिनरी टीमें, ओमिक्रोन के केस 400 से पार