गोरखपुर: उच्च शिक्षा के नक्शे पर चमका दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के लिए 2021 शैक्षणिक गतिविधियों को बेहतर बनाने के साथ-साथ शोध और सामाजिक गतिविधियों के लिए उपलब्धियों भरा रहा। कोरोना महामारी की विभीषिका के बावजूद विश्वविद्यालय ने कई नए आयाम एवं उपलब्धियों को हासिल किया। शिक्षा के हब के रूप में विकसित होने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने कदम …
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के लिए 2021 शैक्षणिक गतिविधियों को बेहतर बनाने के साथ-साथ शोध और सामाजिक गतिविधियों के लिए उपलब्धियों भरा रहा। कोरोना महामारी की विभीषिका के बावजूद विश्वविद्यालय ने कई नए आयाम एवं उपलब्धियों को हासिल किया।
शिक्षा के हब के रूप में विकसित होने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने कदम बढ़ाया है। इसी का परिणाम है कि उच्च शिक्षण संस्थानों के शिक्षा और शोध जगत में मूल्यांकन करने वाली अमेरिका की ख्यातिलब्ध एजेंसी क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (क्वाक्रैली सिमंड्स) ने वर्ष 2020-21 की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग लिस्ट में राज्य विश्वविद्यालयों की फेहरिस्त में गोरखपुर यूनिवर्सिटी का पहला स्थान दिया है। जबकि इंडिया रैंकिंग में क्यूएस ने विश्वविद्यालय को 96वीं रैंक दी है। नैक मूल्यांकन में ए प्लस और एनआइआरएफ रैंकिंग के टॉप 50 संस्थानों में शामिल होने के लिए विवि जोर शोर से प्रयासरत है।
पूर्वांचल के विकास का तैयार हुआ रोडमैप
विश्वविद्यालय द्वारा ‘पूर्वांचल का सतत विकास : मुद्दे, रणनीति और भावी दिशा’ विषयक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 10-12 दिसंबर 2020 तक किया गया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संगोष्ठी के उद्घाटन और समापन समारोह में शामिल हुए। तीन दिवसीय सेमिनार में केंद्रीय मंत्री, यूजीसी अध्यक्ष, 16 कैबिनेट और यूपी सरकार के राज्यमंत्री आदि शामिल हुए।
पं. दीनदयाल पर सफल अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन
विश्वविद्यालय द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर 12-14 फरवरी, 2021 तक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का सफल आयोजन किया गया। सेमिनार में दुनियाभर के ख्यातिलब्ध शिक्षाविदों ने ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानवदर्शनः सतत विकास का व्यवहार्य मार्ग’ पर बहुमूल्य विचार प्रस्तुत किए।
नाथ पंथ की महत्ता से रूबरू हुए लोग
‘नाथ पंथ का वैश्विक प्रदेय’ विषयक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 20-22 मार्च 2021 तक किया गया। सेमिनार में दुनियाभर में नाथ पंथ पर काम करने वाले विद्वत जन, शोधार्थी एवं शिक्षाविद शामिल हुए। संगोष्ठी में विश्वविद्यालय की ओर से तैयार किये गए नाथ पंथ के शब्दकोश के पहले भाग और नाथ संप्रदाय के तीर्थ स्थलों के भौगोलिक चित्रण विषयक दो पुस्तकों का विमोचन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया।
39 वें दीक्षांत समारोह में 54 मेधावियों को पदक
विश्वविद्यालय के 39वें दीक्षांत समारोह का आयोजन सोमवार को हाइब्रिड मोड में दीक्षा भवन में किया गया। समारोह में वार्षिक परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 54 मेधावियों को ऑनलाइन जुड़ी कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल और मुख्य अतिथि डॉ. संजय राय की मौजूदगी में कुलपति प्रो राजेश सिंह ने पदक प्रदान कर उत्साहवर्धन किया।
63 सेल्फ फाइनेंस कोर्स में प्रवेश की शुरूआत
विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत 63 नए रोजगार परक पाठ्यक्रमों को डिजाइन किया गया है। इसमें बीटेक, बीएससी (एजी),एमएससी (एजी), बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी समेत अन्य 63 पाठ्यकमों में प्रवेश हुआ। इनकी कक्षाओं का संचालन शुरू हो गया है।
क्यूएस रैंकिंग के अंतर्गत देश में 96वीं रैंक
उच्च शिक्षण संस्थानों के शिक्षा और शोध जगत में मूल्यांकन करने वाली अमेरिका की ख्यातिलब्ध एजेंसी क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (क्वाक्रैली सिमंड्स) ने 2020-21 की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग लिस्ट में राज्य विश्वविद्यालयों की फेहरिस्त में गोरखपुर यूनिवर्सिटी का पहला स्थान दिया है। जबकि इंडिया रैंकिंग में क्यूएस ने विश्वविद्यालय को 96वीं रैंक दी है।
100 खिलाड़ियों को मिलेगी गोरक्षनाथ स्पोर्ट्स फेलोशिप
विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ओलंपिक खिलाड़ियों की नर्सरी को तैयार करने के लिए पहली बार 100 खिलाड़ियों को महायोगी श्री गुरू गोरक्षनाथ फैलोशिप देने का निर्णय लिया गया है। फेलोशिप के लिए अब तक देश-विदेश से कुल 230 खिलाड़ियों ने 14 खेलों के लिए पंजीकरण कराया है।
नीरज चोपड़ा के नाम पर फेलोशिप देगा विश्वविद्यालय
टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक हासिल कर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। विश्वविद्यालय ने खिलाड़ी के सम्मान में एथलेटिक्स में नीरज चोपड़़ा के नाम पर फेलोशिप देने का निर्णय लिया है। फेलोशिप के माध्यम से विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले खिलाड़ियों को नीरज चोपड़़ा के रिकार्ड से एथलेटिक्स में और बेहतर करने की प्रेरणा के साथ आवश्यक सहयोग दिया जाएगा।
विदेशी भाषा का हब बनेगा विश्वविद्यालय
विश्वविद्यालय जल्द ही विदेशी और देशी भाषाओं की पढ़ाई के हब के रूप में विकसित होगा। रोजगार परक पाठ्यक्रमो के अंतर्गत फ्रेंच, स्पेनिश और जर्मन के साथ ही हिंदी, संस्कृत और उर्दू भाषाओं पर विश्वविद्यालय प्रशासन का मेन फोकस है।
अंतरराष्ट्रीय एवं मेधावियों विद्यार्थियों को मिलेगी 17 फेलोशिप
अंतरराष्ट्रीय और मेधावी छात्रों विश्वविद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिए महायोगी योगी श्री गुरू गोरक्षनाथ इंटरनेशनल फेलोशिप प्रदान करने का निर्णय लिया है। वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2021-22 में विश्वविद्यालय द्वारा 17 फेलोशिप प्रदान की जाएगी।
कोरोना से लड़ाई पर रिसर्च करेगा विश्वविद्यालय
कोरोना महामारी से लड़ाई और बचाव के लिए उसके विभिन्न वैरिएंट पर अब विश्वविद्यालय में रिसर्च होगी। इसके लिए विश्वविद्यालय चार पोस्ट डॉक्टोरल फ़ेलोशिप और दो जूनियर रिसर्च फेलोशिप प्रदान करेगा है। इसे लेकर विश्वविद्यालय के बॉयोटेक्नोलॉजी विभाग में सेंटर फॉर जिनोमिक्स एवं बॉयोइंर्फामेटिक्स के अंतर्गत वॉयरोलॉजी केंद्र की स्थापना की गई है।
इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस की स्थापना
पूर्वांचल के खिलाड़ियों में खेल की संस्कृति विकसित करने के लक्ष्य से इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस की स्थापना की है। जहां नई शिक्षा नीति के अंतर्गत आधुनिक खेल एवं शारीरिक शिक्षा से संबंधित कोर्स चलाया गया।
फैकल्टी ऑफ एग्रीकल्चर तथा इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की स्थापना
विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर एंड नेचुरल साइंसेज और इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की स्थापना की गई है। इनमें प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो गई है। कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है।
नॉन मोटराइज्ड व्हीकल डे की शुरूआत
पर्यावरण के संरक्षण के लिए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय 31 अगस्त 2021 (अगस्त महीने के आखिरी कार्यदिवस) से नॉन मोटराइज्ड व्हीकल डे मनाने की शुरुआत की गई। अब विश्वविद्यालय परिवार से जुड़े शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी विश्वविद्यालय परिसर के अंदर अन्तिम कार्यदिवस को ऑटोमोबाइल वाहन नहीं ले जा सकेंगे।
नाथ पंथ पर अध्ययन के लिए स्थापित होगी चेयर
विश्वविद्यालय की ओर से नाथ संप्रदाय पर रिसर्च के लिए आने वाले पांच अंतरराष्ट्रीय शोधार्थियों को विजिटिंग फेलोशिप के रूप में 40 लाख रूपये की स्कालरशिप दी जाएगी। इसके अंतर्गत वो तीन महीने तक शोध कार्य कर सकेंगे।
31 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से आए आवेदन
सत्र 2021-22 में विश्वविद्यालय के स्नातक, परास्नातक समेत स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों के कुल 142 पाठ्यक्रमों के लिए थाईलैंड, नेपाल समेत कुल 38 अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के साथ साथ देश के 31 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से 57500 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है।
नैक मूल्यांकन में ए प्लस प्लस की ग्रेडिंग का होगा प्रयास
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह के नेतृत्व में नैक मूल्यांकन की तैयारियों को लेकर एक प्रेजेंटेशन कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के समक्ष राजभवन में पिछले दिनों प्रस्तुत की गई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने नैक को लेकर अपनी तैयारियों का लेखा जोखा महामहिम के सामने प्रस्तुत किया।
शिक्षा के साथ पर्यावरण संरक्षण की जगाएगा अलख
विश्वविद्यालय की ओर से शिक्षा के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी कदम उठाया गया है। इसके अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर को जिरो वेस्ट कैंपस, जिरो वेस्ट किचन बनाने की दिशा में कदम उठाया गया है। इसके लिए नॉन प्राफिट कंपनी की पहली बार स्थापना विश्वविद्यालय के अंदर की गई है।
पांच रूपये में नाश्ता और 10 रूपये में भोजन कराएगा विश्वविद्यालय
विश्वविद्यालय में पढने वाले विद्यार्थियों के साथ साथ जनसमुदाय को अब रियायती दर पर 5 रूपये में नाश्ता और 10 रूपये में भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। इसे लेकर विश्वविद्यालय और अदम्य चेतना फाउंडेशन के बीच पूर्व में ही करार हो चुका है।
डीडीयूजीयू में होगी महायोगी बाबा गंभीरनाथ चेयर की स्थापना
विश्वविद्यालय को केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्कृष्ट शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में एक और सौगात दी है। साथ ही विश्वविद्यालय में महायोगी बाबा गंभीरनाथ जी के नाम से एक चेयर के स्थापना की घोषणा की है।
गृहविज्ञान विभाग में बनेगा डे केयर सेंटर
कुलपति के निर्देश पर गृहविज्ञान विभाग में डे केयर सेंटर खोलने का निर्देश दिया गया है। इसका मकसद विश्वविद्यालय की महिला कर्मचारियों और शिक्षकों के छोटे बच्चों की देखभाल कराना है।
स्वस्ति मनोवैज्ञानिक परामर्श केंद्र का शुभारंभ
गोरखपुर विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में स्वस्ति मनोवैज्ञानिक परामर्श केंद्र का शुभारंभ हुआ। कुलपति प्रो राजेश सिंह ने कहा कि काउंसिलिंग केंद्र के निर्माण से खासकर छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा जो आज भी अपनी समस्या को अभिभावकों और शिक्षकों से कहने में हिचकिचाती हैं। केंद्र के संचालन के लिए एक जेआरएफ के साथ दो रिसर्च स्कालर प्रदान किया जाएगा।
सीवी रमन इनोवेशन एंड साइंस लैब की स्थापना
विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के साथ साथ विद्यार्थियों के अंदर की वैैज्ञानिक प्रतिभा को तराशने के लिए सीवी रमन इनोवेशन एंड साइंस लैब की स्थापना कुलपति के मागर्दशन में की गई है। इसके अंतर्गत विज्ञान के प्रचार प्रसार को लेकर कार्य होगा। इसके समन्वयक की जिम्मेदारी प्रो वीएन पांडेय को दी गई है।
पूर्वांचल काउंसिल एंड इनोवेशन सेंटर की स्थापना
विश्वविद्यालय में एफपीओ और स्टार्ट अप को बढ़ावा देने की दिशा में पूर्वांचल इन्क्यूबेशन काउंसिल एंड इनोवेशन सेंटर की स्थापना विश्वविद्यालय के अंदर की गई है। जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय के अंदर स्टार्टअप को चिन्हित कर कंपनियों को इनक्यूबेट किया जाएगा। 100 से अधिक लोगों ने स्टार्ट अप के लिए आवेदन किया है।
सॉलिड वेस्ट, ई वेस्ट निस्तारण के लिए नगर निगम से होगा करार
विश्वविद्यालय की आधारभूत संरचनाओं को और बेहतर बनाने के नजरिए से सॉलिड वेस्ट, ई वेस्ट के निस्तारण के लिए नगर निगम गोरखपुर के साथ अनुबंध किया जाएगा। साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण को लेकर नो व्हीकल जोन बनाया जाएगा।
4.60 करोड़ पाठ्य सामग्री का विद्यार्थियों को मिलेगा निशुल्क लाभ
विद्यार्थियों को घर बैठे दुनिया भर के ख्यातिलब्ध लेखकों और प्रकाशकों की किताब मुहैया कराने के नज़रिए से आईआईटी खड़गपुर द्वारा संचालित नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया (एनडीएलआई) ने विद्यार्थियों को ई लाइब्रेरी के रूप में ऑनलाइन किताबें उपलब्ध कराई हैं। कोई भी केवल लॉग इन मात्र से एक्सेस कर सकता है।
अत्याधुनिक कैंटीन का उदघाट्न
क्रीड़ा परिषद भवन के बगल में स्थित मुख्य कैंटीन का शुभारंभ किया गया। परिसर की ये अत्याधुनिक कैंटीन को रेस्त्रां के रूप में तैयार किया गया है। जहाँ पारंपरिक नाश्ता के साथ साथ 100 लोगों के एक साथ बैठने की व्यवस्था होगी।
कृषि, इंजीनियरिंग, होटल मैनेजमेंट समेत अन्य न्यू कोर्सेज को मिले 36 शिक्षक
विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति के अनुरूप तैयार किए गए बीएससी एजी, एमएससी एजी, बीटेक, बीएचएमसीटी, बीकॉम बैकिंग एंड इंश्योरेंस पाठ्यक्रम में गेस्ट फैकल्टी के तौर पर 27 शिक्षक और अस्थाई असिस्टेंट प्रोफेसर 9 समेत कुल 36 शिक्षकों को नियुक्ति प्रदान की गई है।
यूपी विधानसभा चुनाव का सर्वे करेगा डीडीयूजीयू सेल
विश्वविद्यालय में इलेक्शन सेल की स्थापना की गई है। इसका संचालन राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, विधि विभाग समेत अन्य विभागों के सहयोग से होगा। जिसे विद्यार्थी अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में चलाएंगे। सेल से पांच जेआरएफ स्कालर्स को जोड़ा जाएगा। जिन्हें 15-17 हजार हर महीने प्रति स्कॉलर भुगतान किया जाएगा।
डीडीयूजीयू को मिली नए छात्रावास की सौगात
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में 2 करोड़ 79 लाख रुपये के सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से नवनिर्मित छात्रावास, सीसी रोड एवं मुख्य द्वार का लोकार्पण कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह तथा राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर किया। इस समय विवि में 6 हॉस्टल वर्तमान में कार्यरत हैं तीन अभी निर्माणाधीन है।
40 वें दीक्षांत समारोह में 45 मेधावियों को पदक
विश्विद्यालय ने एक साल में दो दीक्षांत समारोह आयोजित किए। 15 दिसम्बर को आयोजित 40 वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने 45 मेधावियों को पदक वितरित किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. ए के श्रीवास्तव रहे।
गोरखपुर समेत तीन जिलों को मिलेगी सेंसर युक्त टेली मेडिसिन सेवा
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से ग्रामीण अंचल में रहने वाली महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल और डाटा बेस तैयार करने के लिए सेंसर आधारित डायनोस्टिक टेलीमेडिसिन सेवा को लांच कर दिया गया है। पाइलेट प्रोजेक्ट रूप में इसका क्रियान्वयन गोरखपुर, वाराणसी के साथ मणिपुर के कामजोंग में होगा। 60 हजार परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। गोरखपुर विश्वविद्यालय और प्रौद्योगिकी सूचना, पूर्वानुमान और मूल्यांकन परिषद (TIFAC), विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार, (TIFAC) का एक स्वायत्त निकाय छह महीने में अपने लक्ष्य को पूरा करेगा।
पढ़ें- गोरखपुर से नेपाल बॉर्डर तक बनेगा फोरलेन, पीएम मोदी कर सकते हैं शिलान्यास