व्यावसायिक उत्कृष्टता समिति ने एनटीपीसी का कार्य संस्कृति का किया आंकलन

व्यावसायिक उत्कृष्टता समिति ने एनटीपीसी का कार्य संस्कृति का किया आंकलन

रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार की व्यावसायिक कार्य संस्कृति  एवं कार्य निष्पादन की उत्कृष्टता का आंकलन करने के लिए व्यावसायिक उत्कृष्टता आंकलन समिति ने अलग-अलग वर्गों, समूहों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की तथा  उत्कृष्टता मॉडल मानकों का आंकलन किया। तकनीकी, प्रबंधन तथा अन्य क्षेत्रों के अनुभवी विशेषज्ञों ने ऊंचाहार परियोजना के श्रमिकों, महिला कर्मचारियों, यूनियन व …

रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार की व्यावसायिक कार्य संस्कृति  एवं कार्य निष्पादन की उत्कृष्टता का आंकलन करने के लिए व्यावसायिक उत्कृष्टता आंकलन समिति ने अलग-अलग वर्गों, समूहों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की तथा  उत्कृष्टता मॉडल मानकों का आंकलन किया।

तकनीकी, प्रबंधन तथा अन्य क्षेत्रों के अनुभवी विशेषज्ञों ने ऊंचाहार परियोजना के श्रमिकों, महिला कर्मचारियों, यूनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारियों, विभागाध्यक्षों तथा अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों से विचार-विमर्श किया तथा उनके सुझावों पर गौर किया गया।

विशेषज्ञ टीम ने ऊंचाहार परियोजना के विद्युत उत्पादन संबंधी कार्य प्रणाली और निष्पादन के अलावा सामाजिक दायित्व के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा एवं सराहना की तथा आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। एनटीपीसी में अपने अनुभव साझा करते हुए राकेश कुमार ने कहा कि एनटीपीसी में काम करना गर्व की बात है और उससे ज्यादा गर्व इस बात का है कि मुझे ऊंचाहार जैसे उस परियोजना परिवार के साथ जुड़ने का अवसर मिला है जो कि एनटीपीसी की न केवल श्रेष्ठ परियोजनाओं में से एक है।

इस अवसर पर मेजा परियोजना प्रमुख का ऊंचाहार परियोजना प्रमुख कमलेश सोनी ने शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन एवं स्वागत किया तथा श्री कुमार के साथ काम करने के अनुभवों की चर्चा की।

पढ़ें- रायबरेली: अवैध शस्त्र फैक्ट्री का हुआ खुलासा, भारी मात्रा में शस्त्र बरामद

कार्यक्रम के दौरान डीएवी पब्लिक स्कूल, चिन्मय विद्यालय, आरोही क्लब तथा बाल भवन के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसे देखकर सभी लोग मंत्रमुग्ध हो उठे।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अरिंदम बनर्जी, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस के झा, प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्षा अनु सोनी, उपाध्यक्षा विद्या झा व अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। इस विशेष अवसर पर मेजा परियोजना की प्रथम महिला डॉ अंजलि का भी प्रियदर्शिनी महिला क्लब ने अभिनंदन किया।

अपर महाप्रबंधक चन्द्रशेखर बुरलावर ने स्वागत भाषण दिया। जबकि मानव संसाधन प्रमुख वंदना चतुर्वेदी ने मुख्य अतिथि सहित सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक