बरेली: ऑमिक्रान ने बढ़ाई शादीवाले घरों की मुश्किलें, बदलनी होंगी तैयारियां

बरेली, अमृत विचार। ऑमिक्रान के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। इसकी रोकथाम को लेकर सरकार ने नाइट कर्फ्यू, शादी और अन्य सामूहिक समारोह में जुटने वाली भीड़ को लेकर कदम उठाए हैं। शादी में मेहमानों की संख्या 200 सीमित कर दी है। इससे शादी वाले घरों में गफलत की स्थिति बन गई है कि …
बरेली, अमृत विचार। ऑमिक्रान के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। इसकी रोकथाम को लेकर सरकार ने नाइट कर्फ्यू, शादी और अन्य सामूहिक समारोह में जुटने वाली भीड़ को लेकर कदम उठाए हैं। शादी में मेहमानों की संख्या 200 सीमित कर दी है। इससे शादी वाले घरों में गफलत की स्थिति बन गई है कि वह किसे बुलाएं और किसे नहीं। इसकी वजह यह है कि वह लोगों को निमंत्रण दे चुके हैं।
मकर संक्रांति के साथ ही 14 जनवरी से वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। इस बार सीमित सहालग हैं। विवाह समारोह को लेकर बरात घर, बैंड बाजा समेत अन्य स्थानों पर बुकिंग चल रही है।
शादी वाले घरों में मेहमानों को लेकर तैयारियां चल रही हैं, लेकिन अब आयोजनों में 200 मेहमान बुलाने के नियम को लेकर काफी असमंजस की स्थिति बन गई है। ज्यादातर लोगों ने सीमित रिश्तेदारों के बीच ही कार्यक्रम करने का फैसला किया है। उधर, सीमित मेहमानों के बीच वैवाहिक कार्यक्रम होने से कैटरर्स, टेंट हाउस, बैंड-बाजा और अन्य संबंधित व्यवसायी परेशान दिख रहे हैं।
बराती कम, होटल में चलाएंगे काम
शादी समारोह की नई गाइडलाइन से वर-वधू वाले सीमित मेहमान बुलाने पर काफी असमंजस में है। वे उलझन में हैं कि किसे बुलाएं किसे नहीं। ज्यादातर लोगों ने तय किया है कि वे रिश्तेदार और करीबी लोगों के बीच की कार्यक्रम करेंगे। उनका मानना है कि बड़े लॉन, क्लब आदि स्थानों पर 200 लोगों की आयोजन में बेवजह ज्यादा खर्च क्यों किया जाए। इसलिए लोगों ने बड़े स्थानों की जगह होटलों की ओर रुख करने का मन बना लिया है।
सरकार के इस नए आदेश से बरात घर संचालक, होटल कारोबारी, कैटर्स आदि सबसे ज्यादा चिंतित हैं। अभी ऑमिक्रान का ऐसा कोई बड़ा प्रकोप नहीं दिख रहा है। ऐसे में हालात फिर से बदतर हो जाएंगे। -गोपेश अग्रवाल, अध्यक्ष, बैंक्वेट हाल एसोसिएशन
सरकार की नीति को मानना पड़ेगा। एडवांस बुकिंग वालों से वार्ता की जाएगी। 200 लोगों की संख्या सीमित होने से पैकेज बढ़ जाएगा, क्योंकि गुणवत्ता और विश्वसनीयता बनाए रखना है। -राकेश वार्ष्णेय, कैटर्स
ऑमिक्रान को देखते हुए सरकार ने सही वक्त पर सही फैसला लिया है। कोरोना के दूसरी लहर में बड़ी संख्या में लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। ऐसे में जरूरी है कि शादी के साथ अन्य सभी आयोजनों में भी इसका सख्ती से पालन हो। -मेहताब सिद्दीकी, एमडी रेडिसन होटल
नाइट कफ्यू और 200 लोगों के बीच कार्यक्रम करने के नियम लागू होने से अब काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। कई लोगों ने एडवांस दे रखा है। मेहमानों की संख्या सीमित होने पर अब बड़े मैदान अटपटा लगेगा। उसका किराया भी पार्टी नहीं देगी। इसलिए कोई नई रास्ता खोजा जा रहा है। -सुनील, टेंट कारोबारी
यह फैसला जनहित में है, लेकिन इसके लिए जरूरी यह भी है कि चुनावी रैलियों पर भी सख्ती हो। सभी से अपील है कि वह सामूहिक आयोजनों के अलावा बाजार आदि जगहों पर जाएं तो मास्क अवश्य लगाएं, ताकि खुद को और दूसरों को इस संक्रमण से बचाया जा सके। -शुजा खान, सचिव, होटेलियर वेलफेयर एसोसिएशन
सरकार का यह निर्णय स्वागतयोग्य है। नया वैरियंट सामने आया है। इसलिए खतरा बढ़ने की संभावना बनी है। आयोजनों की बुकिंग से पहले ही कम से कम लोगों को बुलाने के लिए समझा रहे हैं। होटल के कमरे, खाने, नाश्ते समेत सभी व्यवस्थाएं बदलेंगी। -सुमित, होटल मालिक
शासन से अभी कोविड-19 या ऑमिक्रान को लेकर गाइडलाइन नहीं मिली है। सोशल मीडिया के जरिए रात्रि कर्फ्यू समेत अन्य जानकारी मिली है। गाइडलाइन मिलने के बाद ही स्थानीय स्तर पर उसे लागू कराया जाएगा। रात्रि कर्फ्यू में लोडिंग-अनलोडिंग कैसे होगी, इसको लेकर संबंधित विभागों के साथ बैठक कर आगे की रूपरेखा बनाकर जानकारी दी जाएगी। -मानवेंद्र सिंह, जिलाधिकारी