बरेली: चुनावी साल में 64 लाख छात्र-छात्राओं को मिलेंगे टेबलेट व स्मार्टफोन

बरेली: चुनावी साल में 64 लाख छात्र-छात्राओं को मिलेंगे टेबलेट व स्मार्टफोन

बरेली, अमृत विचार। युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार की पायलट प्रोजेक्ट योजना चुनावी साल में धरातल पर उतर रही है। कई महीनों से बरेली, पीलीभीत, बदायूं समेत राज्य के 75 जनपदों में युवाओं को चिह्नित करने का सिलसिला चल रहा है, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है। लाभार्थियों …

बरेली, अमृत विचार। युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार की पायलट प्रोजेक्ट योजना चुनावी साल में धरातल पर उतर रही है। कई महीनों से बरेली, पीलीभीत, बदायूं समेत राज्य के 75 जनपदों में युवाओं को चिह्नित करने का सिलसिला चल रहा है, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है। लाभार्थियों के संभावित आंकड़े करीब 64 लाख बताए जा रहे हैं। इनकी संख्या बढ़ भी सकती है। सभी जनपदों में छात्र-छात्राओं को लाभ दिलाने के लिए उनका डाटा फीड किया जा रहा है।

बरेली से करीब 25 हजार युवाओं को इसका लाभ दिलाने की तैयारी है। पायलट प्रोजेक्ट की शनिवार से लखनऊ में शुरूआत हो रही है। इसमें बरेली के भी 200 छात्र-छात्राओं को टेबलेट और स्मार्टफोन मिलेंगे। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव अरविंद ने दो दिन पहले चिट्ठी जारी कर अधिकारियों को युवाओं का डाटा जल्द फीड करने के निर्देश दिए।

स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरा मेडिकल, नर्सिंग आदि विभिन्न शिक्षण/प्रशिक्षण कार्यक्रमों के तहत लाभार्थी युवा वर्ग को स्मार्टफोन/टेबलेट मिलेंगे। टेबलेट मिलने से न केवल वे शैक्षिक पाठ्यक्रमों को सफलपूर्वक पूर्ण कर सकेंगे, बल्कि इसके बाद विभिन्न शासकीय/गैर शासकीय तथा स्वावलंबन की योजनाओं में भी वे इसका सदुपयोग कर सेवारत/व्यवसायरत हो सकेंगे।

200 छात्र-छात्राएं पांच बसों में लखनऊ गए
लखनऊ में श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में टेबलेट/स्मार्टफोन का वितरण कार्यक्रम शनिवार यानि आज है। इसमें बरेली से 200 छात्र-छात्राएं भी सम्मिलित होने जा रही हैं। गुरुवार को जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कहा कि खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंड एंड टैक्नोलॉजी से 121 छात्राएं और 79 छात्र शुक्रवार को लखनऊ के लिए जाएंगे। तीन बसों में छात्राएं और दो बसों में छात्र जाएंगे। इनकी सुरक्षा के दृष्टिगत छात्राओं के बस में दो-दो महिला कांस्टेबल और छात्रों की बस में एक-एक पुरुष कांस्टेबल की तैनाती करा दें। डीएम के निर्देश पर शुक्रवार दोपहर पांच बसों में 200 युवा लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

चिह्नित युवा वर्ग संख्या

  • 2020 में उच्च शिक्षा के तहत छात्रों की संख्या 5021277
  • 2021 में तकनीकी शिक्षा के तहत अनुमानित छात्र (डिग्री कोर्स) 195022
  • 2021 में तकनीकी शिक्षा (डिप्लोमा) के तहत छात्र 229703
  • 2021 में कौशल प्रशिक्षण के तहत प्रशिक्षणरत छात्र 500000
  • विगत 3 साल में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त छात्र 300000
  • 2021 में आईटीआई के तहत प्रशिक्षणरत छात्र 129000

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर