बरेली: कब और कैसे बिकी कल्लू की घोड़ी, एसपी करेंगे जांच

बरेली, अमृत विचार। डकैती और अपहरण के लिए कुख्यात कल्लू की घोड़ी की नीलामी कब और कैसे की गई। इसकी जांच शुरू हो गई है। मामले में आईजी रमित शर्मा ने एसपी सिटी रवींद्र कुमार और एएसपी साद मियां खान को 15 दिनों में जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। जांच में दोषी …
बरेली, अमृत विचार। डकैती और अपहरण के लिए कुख्यात कल्लू की घोड़ी की नीलामी कब और कैसे की गई। इसकी जांच शुरू हो गई है। मामले में आईजी रमित शर्मा ने एसपी सिटी रवींद्र कुमार और एएसपी साद मियां खान को 15 दिनों में जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
27 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले डकैत कल्लू की घोड़ी इस समय चर्चा में है। कल्लू के एनकांउटर के बाद उसकी घोड़ी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया था। उसका नाम उपलब्धि रखा था।
2015 में कंडम बताते हुए पुलिस ने उसकी नीलामी कर दी। उसे मुरादाबाद के एक युवक ने खरीद लिया था, लेकिन यह अभी तक नहीं पता चला की यह नीलामी किसके आदेश पर की गई और घोड़ी को कितने रुपये में बेचा गया।