रायबरेली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने डीह सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट का किया शुभारंभ

रायबरेली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने डीह सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट का किया शुभारंभ

रायबरेली। डीह के गन्ना काटा मैदान में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सभा की। इस दौरान डीह में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया गया तो साथ ही खेल महाकुंभ की भी केंद्रीय मंत्री ने शुरुआत की। वहीं, सेवानिवृत्त शिक्षकों, पूर्व सैनिकों और कोरोना फाइटर्स डाक्टर और नर्स का सम्मान किया। इसके साथ ही गन्ना काटा …

रायबरेली। डीह के गन्ना काटा मैदान में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सभा की। इस दौरान डीह में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया गया तो साथ ही खेल महाकुंभ की भी केंद्रीय मंत्री ने शुरुआत की। वहीं, सेवानिवृत्त शिक्षकों, पूर्व सैनिकों और कोरोना फाइटर्स डाक्टर और नर्स का सम्मान किया।

इसके साथ ही गन्ना काटा मैदान में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करने के बाद अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री और अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि आज एक एतिहासिक दिन है। कुछ लोगों के मन में यह सवाल भी होगा कि यह एतिहासिक क्यों है तो आपको बता दें कि वीआईपी जिले का दर्जा पाने वाले रायबरेली में आजादी के 75 साल में कभी कोई आक्सीजन प्लांट डीह में नहीं बना। जबकि आज ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ हो गया है। लोगों ने दीदी माना है तो यह दीदी लोगों के साथ से विकास कार्यों को करा रही है। कहा कि जिन लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीह में ऑक्सीजन प्लांट लगवाकर लोगों को जीवन देने का काम किया है। साथ ही उनका अभिनंदन होना चाहिए। साथ ही कहा कि हमारे बीच विश्व विख्यात हवाईजहाज बनाने वाली कंपनी बोइंग की नेत्री प्रमिलाभी है। इनका भी अभिवादन होना चाहिए। हमने इनसे ऑक्सीजन प्लांट बनाने की बात की थी, इसके चलते बोइंग कंपनी ने तीन ऑक्सीजन प्लांट बनाकर दिए हैं। इनसब के सहयोग से अमेठी और रायबरेली में सात ऑक्सीजन प्लांट बन चुके हैं।

केंद्रीय मंत्री ने स्टैंडर्ड चाटर्ड बैंक के अधिकारियों और स्वास्थ्य सेवा में योगदान देने वाली संस्था डॉ स्वयू के डॉ रजत को मंच पर बुलाया। इस दौरान गांधी परिवार का नाम न लेते हुए कहा कि यह सभी लोग जब मेरे साथ दिल्ली से आ रहे थे तो कहा कि दीदी वहांपर तो 50 साल से एक परिवार का राज रहा है, वहां तो महल बने होंगे तो मैने कहा कि महल परिवार के बन गए हैं। गरीब लोगों के नहीं। ऐसे में आप सब को मदद करनी होगी। स्मृति ने कहा कि मैं आपकी दीदी हूं तो फिर किसी से आप सब के लिए मांगने में शर्म नहीं करती हूं। बताया कि डॉ स्वयू की संस्था ने अमेठी में गरीबों के लिए निशुल्क सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड की सुविधा देने की बात की और रायबरेली और अमेठी की हर सीएचसी पीएचसी में ईसीजी मशीन लगाएंगे।

पढ़ें: हरदोई: नहर में गिरा युवक, रातभर चले रेस्क्यू के बाद दूसरे दिन बरामद हुआ शव

इसके अलावा उन्होंने कहा कि डीह में बने ऑक्सीजन प्लांट की खासियत है कि बिजली जाने पर भी यह तीन हजार लीटर ऑक्सीजन का उतसर्जन करेगा। कहा कि बोइंग, डा स्वयू ने दस साल तक गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने का वादा किया है। इसके पूर्व केंद्रीय मंत्री ने तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए सीडीएस बिपिन रावत और 13 अन्य सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं, शिक्षकों और सैनिकों का सम्मान किया। साथ ही कहा कि सैनिकों की वजह से हम सुरक्षित हैं और खुली हवा में सांस ले रहे हैं। वहीं, शिक्षक देश का भविष्य बनाने में सहयोग कर रहे हैं। सैनिक कभी पूर्व नहीं होता है।